Font Size
चण्डीगढ़, 10 अक्तूबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रिंसिपल ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) नीरज दफ्तुआर से आज यहां अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के एक शिष्टमण्डल ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली (एचआरएमएस) लागू करने के कार्य के कारण स्कूल अध्यापकों का वेतन जारी करने में हुई देरी के सम्बन्ध में भेंट की।
श्री दफ्तुआर ने शिष्टमण्डल की बात को धैर्य से सुना और त्यौहार का मौसम होने के दृष्टिगत उनका वेतन तुरंत जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में एचआरएमएस के क्रियान्वयन का कार्य एक महीने के लिए टाल दिया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने आज उनका वेतन जारी करने के सम्बन्ध में एक पत्र जारी कर दिया है।