मैगास्टार एकेडमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स, गुरुग्राम की प्रस्तुति
हरिशंकर परसाई की कहानी का नाटय – रूपांतरण एवं निर्देशन अरुण मारवाह ने किया
गुरुग्राम : मैगास्टार एकेडमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स, गुरुग्राम , के कलाकारों द्वारा शनिवार को डी.एल.एफ़. फ़ेज़ दो में हिन्दी नाटक ‘ भोला राम का जीव ’ का सफ़ल मंचन किया गया. प्रसिद्ध नाटकार एवं लेखक हरिशंकर परसाई की कहानी पर आधारित इस नाटक का नाटय – रूपांतरण एवं निर्देशन अरुण मारवाह ने किया. सभी कलाकारों ने अपने प्राकृतिक अभिनय के माध्यम से नाटक के जीवंत स्वरूप को इस कदर प्रस्तुत किया कि दर्शक भी स्वयं को इसके दर्शन के साथ जुड़े हुए महसूस कर सके. आधुनिक युग के सामाजिक परिवेश की विसंगतियों से जूझते एक जीव की इस कहानी के मंचन ने लोगों को व्यवस्था में मौजूद खामियों पर गंभीरता से विचार करने को मजबूर कर दिया.
सहकारी संस्था ‘इफको’ ने अपनी स्वर्ण – जयंती के उपलक्ष्य में “ मेगा स्टार एकेडमी ऑफ़ ड्रामेटिक ” आर्ट्स की इस प्रस्तुति के लिए भरपूर सहयोग दिया. इस अवसर पर ‘ इफको ’ से आये अधिकारी नरेश कुमार शर्मा, महेंदर भाटिया एवं नलिन विकास ने नाटक के आशय और इसकी प्रस्तुति में चार चन्द लगाने वाले कलाकारों के अभिनय को की सराहाना की. इस अवसर पर उन्होंने कला के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहने का आश्वासन भी दिया .
नाटक ‘ भोला राम का जीव ’ एक ऐसे जीव की कहानी है जो मानव देह में अपना समय पूरा कर लेने के बाद भी उस देह से अपना मोह नहीं छोड़ पा रहा था. पारिवारिक दुर्दशा उसे व्यथित कर रही थी. इस नाटक के माध्यम से वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था पर व्यंग कसने के साथ ही लोगों को सदमार्ग पर चलने का सन्देश भी दिया गया. इसका प्रत्येक दृश्य लोगों में कोतुहल पैदा करने वाला रहा जबकि अंतिम भाग में दर्शक एकाग्रचित्त हो इस कहानी की अंतिम परिणति जानने को उत्सुक दिखे.
नाटक के मुख्यपात्रों में देवेन , कीर्ति कौशक, प्रीती , साक्षी, अभिमन्यु, सचिन, विपिन कौशिक , राहुल त्यागी और विपुल कटारिया के अभिनय की दर्शोको ने भूरी भूरी प्रशांसा की. मशहूर बाल कलाकार सत्यम उपाध्याय ने भी अपनी सुरीली आवाज़ के जादू से दर्शकों को आनांदित मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस मौके पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुँवर सूरजपाल ‘ आमू ’ , निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेरसिंह तंवर , मैक्स हॉस्पिटल में कार्यरत डा मीनाक्षी सहोटा , शिक्षाविद सविता उपाध्याय , दीपक बिश्नोई , मनोज शर्मा, जय प्रकाश , एवं सुदर्शन शर्मा उपस्थित थे. हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुँवर सूरजपाल ‘ आमू ’ ने नाटक की सराहना करने के साथ ही भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में अपना सहयोग देने का वायदा किया