चंडीगढ़। रेप मामले में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी व देश द्रोह की आरोपी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद पंजाब और हरियाणा सरकार आमने-सामने है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर सीधा सवाल उठा दिया है और कहा है कि दाल में कुछ काला है. उनके अनुसार हनीप्रीत से पूछताछ जारी है और सारी सच्चाई सामने आएगी. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं ने खट्टर सरकार को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दे डाली है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस के जरिये ही ये सब हुआ है.
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के किस अधिकारी ने उनको सहायता की है और कहां-कहां सहायता की है यह जानकारी जल्द से जल्द हरियाणा पुलिस को देनी चाहिए थी. अब हनीप्रीत से पूछताछ में सारी चीजें सामने आएंगी. उनका कहना है कि’ पंजाब पुलिस ने जिस तरह से कार्रवाई की उससे लगता है कि दाल में कुछ काला है. उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने खट्टर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अपने गिरेबान में झांके.