भाटला प्रकरण : हांसी की घटना के विरोध में कई संस्थाओं ने सीएम के नाम ज्ञापन भेजा

Font Size

: विरोध प्रदर्शन की अगुवाई डेमस एण्ड डीपीएस के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन प्रकाशा ने की

: ज्ञापन के माध्यम से हांसी के एसपी और डीएसपी के तबादले की मांग की

 

यूनुस अलवी

मेवात : डॉ अम्बेडकर मिशनरीज एम्पलाईज स्टू्डैन्टस एण्ड डिप्राईव्ड पीपुल्ज् सोसाइटी (डेमस एण्ड डी$पी$एस$) आल हरियाणा शैडयूल कास्ट एम्पलाईज फैडरेशन, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ एवं अम्बेडकर स्टूडैन्ट फ्रंट, बामसेफ आदि संगठनों ने अनुसूचित जाति के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव वे अत्याचारों के खिलाफ मंगलवार को भाटला प्रकरण के खिलाफ नूंह जिला प्रशासन की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई डेमस एण्ड डी$पी$एस$ के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर गुलशन प्रकाश ने की।
     डेमस एण्ड डी$पी$एस$ के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन प्रकाश ने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा इस ज्ञापन को सौंपने का मकसद प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ हो रहे अत्याचारों को रोका जाऐ और हांसी के एसपी और डीएसपी का तुरंत तबादला किया जाए।
उन्होने कहा कि हांसी में तैनात एसपी और डीएसपी जातिवादी मानसिकता के तहत पीडित पक्ष एवं उनकी पैरवी करने वाले लोगों को सच्चाई से दूर रखकर और बिना तफतीश किये ही मनगढंत मुकद्वमों में फंसाना चाहते हैं। इसी जातीवादी का शिकार एडवोकेट रजत कल्सन एवं उनके साथियों को भी होना पडा है।
           उन्होने बताया कि भाटला प्रकरण की जांच के लिए न्यायिक कमेटी गठित हो जिसमें अनुसूचित जाति के अधिकारी भी शामिल होने चाहिए। पीडित पक्षों की पैरवी करने वाले एडवोकेट रजत कल्सन और उनके साथियों के ऊपर दर्ज मुकद्वमों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
   उन्होने आरोप लगाया कि हांसी पुलिस प्रशासन में बैठे जाति विशेष के अधिकारी एवं दबंग लोग भडकाने का झूंठा आरोप लगाकर बेकसूर लोगों पर मुकद्वमा दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमन्त्री मनोहर लाल से भाटला प्रकरण मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।
       इस मौके पर आकाश, राहुल, सुबे सिह, संदीप, ललित, गुलशन, अरविन्द, विनोद, मुकेश, गोवर्धन, अशोक, महेश कुमार, संदीप मेहरा, सुभाष जलालपुर, शेर सिंह, रामबीर सिंह फौजी, प्रेमसुख, कृष्ण, सुरेश, टिंकु, जय दयाल, गंगा सहाय, रतन लाल, लोकेश, सुभाष, राजेंद्र, लवतवंर, दीपक आदि उपस्थित थे।
भाटला प्रकरण : हांसी की घटना के विरोध में कई संस्थाओं ने सीएम के नाम ज्ञापन भेजा 2

You cannot copy content of this page