मीठाका गाव में शिव सिहं रावत ने 14 हज़ार फल वाले पौधे बांटे

Font Size

यूनुस अल्वी

 
मेवात : शिव सिहं रावत एसई ने  बताया कि शुक्रवार को मीठाका गाॅव में 14000 फल वाले पौधे   हथीन ब्लाक के 8 गाॅवों मे बाॅटे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवसिहं रावत अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग गुडगाॅव ने की।
गाॅव मीठाका,खिल्लूका,अंधरौला,पचानका ,मलाई, जराली, महलूका,दूरंची एवं बहीन हे
 
इस कार्यक्रम का आयोजन हीरोकोप, सस्टेनेबल ग्रीन इनीशिएटिव (एसजीआई) संस्था एवं केबीसी कल्याण संस्था  पलवल के  सहयोग से हुआ
 
  शिव सिहं रावत एसई ने  बताया कि एसजीआई संस्था फल वाले पौधे लगाती है।तथा फल वाले पौधों के कई फायदों का जिक्र किया। श्री रावत एसई ने कहा कि फल वाले पौधों से एक तो लोगों की आमदनी बढेगी जिससे गरीबी हटेगी। पौधौं से पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद मिलेगी।
 
एसजीआई के श्री राजमोहन ने कहा कि उनकी संस्था पूरे भारत मे फल वाले पौधे लगाती है।

You cannot copy content of this page