जिला स्तरीय प्लांट डेकोरेशन कंप्टीशन में गीता विद्यामंदिर ने प्रथम स्थान हासिल किया

Font Size

: सीनियर में एमएमएस हथीन को प्रथम स्थान

: दस स्कूलों ने 20 इवेंट में भाग लिया

: खानपुरी घाटी स्कूल में नर्सरी से क्लास लगाने के दिए आदेश

 

यूनुस अलवी

 
जिला स्तरीय प्लांट डेकोरेशन कंप्टीशन में गीता विद्यामंदिर ने प्रथम स्थान हासिल किया 2मेवात : मेवात डव्लपमेंट बोर्ड द्वारा संचालित मेवात मॉडल स्कूल खानपुर घाटी में मंगलवार को जिला स्तरीय प्लांट डेकोरेशन कंप्टीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के कुल 28 स्कूलों को आमंत्रित किया गया था लेकिन समय कम होने की वजह से केवल दस स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगितों में सीनियर और जुनियर दो लेवल रखे गये। सीनियर में गीता विद्या मंदिर पिनगवां और जुनियर में मेवात मॉडल स्कूल हथीन ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुरशीद राजाका ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया जबकि पूर्व गृह राज्य मंत्री हसन मोहम्मद, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल, खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर अबदुल रहमान बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया।
 
इस मौके पर स्क्ूल की लडकियों ने पेडों को काटने और पेड लगाने से संबंधित नाटक पैश कर लोगों में पेडों के प्रति लगाव पैदा करने का प्रयास किया। इस मौके पर मेवात डव्लपमेंट बोर्ड के सदस्य नरेश सिंगला कि अगुवाई में बनाई गई तीन सदस्य कमेठी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्कूलों का चयन किया। मुख्य अतिथि ने स्कूलों के बच्चों द्वारा पेडों से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बाद में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले स्कूलों के बच्चों को मोमेंटों और प्रशशी पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय प्लांट डेकोरेशन कंप्टीशन में गीता विद्यामंदिर ने प्रथम स्थान हासिल किया 3
 
 
   इस मौके पर मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुरशीद राजाका ने कहा कि पेडो को कटने से बचाने और ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने से संबंधित जिले में पहली प्रदर्शनी लगाई गई है। यह एक अच्छा कदम हैं। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्म से बच्चों और लोगों को पेड लगाने और उनको बिना जरूरत के ना काटने की शिक्षा देना मकसद है। लोगों को पर्यावरण और पेड लगाने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होने कहा बिना पेडों में मानव जीवन अधूरा है। इस मौके पर उन्होने स्कूल परिषर में मौजूद बच्चों से संकल्प लिया कि हर बच्चा अपने जन्म दिवस के अवसर पर हर साल कम से कम एक पेड जरूर लगाऐगा।
 
 पूर्व गृह राज्य मंत्री हसन मोहम्मद ने कहा कि इसलाम धर्म में भी हरे पेड को काटने से मना किया गया है। जहां पर पेड अधिक होते हैं वहां बारिशे ज्यादा होती हैं। मेवात में कम बारिश होने का यही कारण है की यहां लोग पेड कम लगाते हैं और बिना जरूरत के छोटे-छोटे पेडों को ही काट देते हैं।
 
  भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल ने कहा कि पेड, फल, छोंया, लडकी सहित काफी कुछ इंसान को देता हैं। इसलिए लोगों को अपने जन्म दिवस के मौके पर एक-एक पेड जरूर लगाना चाहिए।
 

 कौन-कौन किस-किस स्थान पर रहा ? 

 
सीनियर में गीता विद्या मंदिर पिनगवां प्रथम, मेवात मॉडल स्कूल हथीन और मेवात मॉडल स्कूल फिरोजपुर झिरका द्वितीय तथा मेवात मॉडल स्कूल नगीना तीसरे स्थान पर रहा।
 
वहीं जुनियर में मेवात मॉडल स्कूल प्रथम, मेवात मॉडल स्कूल नूंह द्वितीय और मेवात मॉडल स्कूल नगीना और वेस्टवुड स्कूल नूंह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
 

मेवात मॉडल गर्ल स्कूल खानपुर घाटी में प्राईमरी क्लास लगाने के आदेश

 
 मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुरशीद राजाका ने आज लोगों की मांग पर आदेश दिया कि अगले सत्र से मेवात मॉडल गर्ल स्कूल खानपुर घाटी में नर्सरी से कलासें लगाई जाऐगें। उन्होने स्कूल प्रबंधकों से इसकी फाईल तैयार करने के आदेश दिये। वहीं उन्होने कहा कि अध्यापकों की कमी को शीघ्र पूरा कर दिया जाऐगा। आप को बता दें कि मेवात मॉडल गर्ल स्कूल खानपुर घाटी में छटी से 12वीं कक्षा तक की पढाई की जाती है। इस स्कूल में मेरिट के आधार पर दूसरे स्कूलों से बच्चों का दाखिला किया जाता है। 
जिला स्तरीय प्लांट डेकोरेशन कंप्टीशन में गीता विद्यामंदिर ने प्रथम स्थान हासिल किया 4

You cannot copy content of this page