योग में रिजुल भारद्वाज ने जीता गोल्ड मेडल

Font Size

गुडग़ांव, 23 अगस्त (अशोक): हुडा जिमखाना क्लब में योग स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा योग स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। आवर लेडी ऑफ फातिमा स्कूल की कक्षा 4 के छात्र रिजुल भारद्वाज ने योग में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया।

स्कूल का नाम रोशन करने पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर क्लोफी, खेल प्रशिक्षण रीना व स्कूल की शिक्षिकाओं ने रिजुल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब उसे बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। रिजुल के पिता सुनील भारद्वाज का कहना है कि वह छोटी उम्र से ही योग करता आ रहा है।

उसकी रुचि के अनुसार उन्होंने उसे योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन की फाउंडर पूनम बिमरा ने कहा कि योग न केवल स्पर्धाओं में मेडल दिलाता है, बल्कि हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखता है। बच्चों को बचपन से ही योग के प्रति जागरुक करना चाहिए, ताकि वे बड़े होकर योग को पूरी तरह से अपनाकर स्वस्थ रह सकें और अन्य लोगों को भी इसका महत्व बता सकें।

You cannot copy content of this page