पंचकूला में होटल बुक कराने से पहले लेनी होगी पुलिस व एडीसी से अनुमति

Font Size

सरकारी व गैर सरकारी गेस्ट व रेस्ट हाउसिज के प्रबंधकों को जिला उपायुक्त का आदेश 

24 और 25 अगस्त को पंचकूला जिला अदालत परिसर के आस-पास के पांच रस्ते बंद रहेंगे 

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख मामले के पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत में होने वाले फैसले के दृष्टिगत प्रशासन सख्त 

आपात स्थिति पैदा होने की संभावना के दृष्टिगत दो कंट्रोल रूम स्थापित

चंडीगढ़, 21 अगस्त :  हरियाणा के जिला पंचकूला की जिलाधीश गौरी पराशर जोशी ने जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत सभी सरकारी व गैर सरकारी गैस्ट व रैस्ट हाउसिज के प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं कि कोई भी नई बुकिंग बिना पुलिस वैरीफिकेशन और अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला की पूर्वानुमति के न करें।

जारी आदेशों में जिलाधीश ने यह स्पष्ट किया है कि गैस्ट/रेस्ट हाउसों के प्रबंधक यह भी सुनिश्चित करें कि जो लोग इस समय वहां पर रह रहे हैं उनकी भी पुलिस द्वारा वैरीफिकेशन की गई हो। आदेशों में यह भी कहा गया है कि उक्त सभी वैरीफिकेशन की रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला को प्रस्तुत की जाए। आदेशों की उलंघना करने की दिशा में उसे गंभीरता से लेते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आगामी 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख मामले के पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत में होने वाले फैसले के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा आपात स्थिति पैदा होने की संभावना के दृष्टिगत दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा स्थापित किया गया एक जिला कंट्रोल रूम जिसका दूरभाष नंबर 0172-2561262 व 2566262 है, पर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार दूसरा जिला कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा, जिसका दूरभाष नंबर 0172-2595009 है। उन्होंने बताया कि इन कंट्रोल रूम के अलावा डी सी कैंप कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2555075 पर भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।

 

दूसरी तरफ डीसीपी  अशोक कुमार ने बताया कि पंचकूला अदालत परिसार के आस-पास की सडक़ें और सेक्टर 1-2 की डिवाईडिंग रोड दो दिन के लिए बंद रहेंगी। इसके अलावा सेक्टर 1-6 की डिवाईडिंग, पुराना पंचकूला से टैंक चौक ट्रैफिक लाईटें व फलाईओवर के नीचे माजरी चौक के रास्ते भी बंद रहेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे 24 व 25 अगस्त को इन रास्तों का प्रयोग न करते हुए पुलिस प्रशासन को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें। 

 पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के मामले में सीबीआई अदालत द्वारा फैसला के दृष्टिगत यातायात को सुगम बनाने व सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध किए हैं.  आगामी 24 और 25 अगस्त को जिला अदालत परिसर के आस-पास के पांच रास्तों पर आवाजाहीं बंद रहेंंगी।

    इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला अदालत परिसर के आस-पास की सडक़ें और सेक्टर 1-2 की डिवाईडिंग रोड दो दिन के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा, सेक्टर 1-6 की डिवाईडिंग, पुराना पंचकूला से टैंक चौक, ट्रैफिक लाईटें व फलाईओवर के नीचे माजरी चौक के रास्ते भी बंद रहेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे 24 व 25 अगस्त को इन रास्तों का प्रयोग न करते हुए पुलिस प्रशासन को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें।

You cannot copy content of this page