Font Size
पूर्व मंत्री बोले, सीबीआई अदालत में साफ हो गया मामला
अब सरकार के लोग बताएं क्यूं हुड्डा को किया था टारगेट
अदालत ने शिकायतकर्ता पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए
झूठी शिकायत देकर गुमराह करने का आरोप लगाया
यूनुस अलवी
मेवात : मानेसर जमीन मामले में सीबीआई अदालत द्वारा शिकायतकर्ता पर मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश के बाद चो० आफताब अहमद ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। चो० आफताब अहमद ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अब सरकार बताए कि इसके पीछे कौन लोग साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने षडयंत्र के तहत अधिकारियों का दुरूपयोग करके तथ्य छिपाकर इस मामले में साजिश रची थी।
उन्होंने मांग की है कि इसके पीछे जो लोग शामिल रहे हैं, उन पर भी अदालत को कारवाई करनी चाहिए।गौरतलब है कि मानेसर में करीब 400 एकड़ जमीन को लेकर गुडगांव के एक व्यक्ति ने तथ्य छिपाकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सरकार ने कारवाई करते हुए मामला सीबीआई को दे दिया। बाद में जांच में सामने आया कि इस मामले में पहले ही अदालत अपना निर्णय दे चुकी है और यह याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। ये मामला काफी उछाला और सरकार के कई अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए। अब इसी मामले में सीबीआई कोर्ट ने शिकायतकर्ता पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
अदालत के आदेश के बाद पूर्व मंत्री चो० आफताब अहमद ने कहा कि यह मामला दूध की तरह साफ हो गया है। अब जनता के सामने सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर यह झूठा पुलिंदा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरूद्ध क्यों रचा गया था। इसमें कौन लोग शामिल थे और इनकी मंशा क्या थी? उन्होंने कहा कि सरकार व सीएम भी बताएं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अब किस जेल में भेजना है। उन्होंने कहा कि अचरज की बात यह है कि बिना जांच परख के ही सीएम ने भी इसमें हुड्डा को जेल होने की बात कही। उन्होने कहा कि यह साजिश थी कि किस तरह हुड्डा परिवार को बदनाम किया जा सके। इसका नतीजा कोर्ट ने सबके सामने ला दिया है और अब सरकार को जवाब देना होगा।