पटना : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को पटना के फतुहा के पास पुलिस के एक अवर निरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक एएसआइ का शव एनएच के किनारे से बरामद कर लिया गया है। वहां से उसकी बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हत्यारे एएसआइ की रिवॉ्ल्वर भी साथ लेते गए।
एएसआई की पहचान आरआर चौधरी के रूप में हुई है लेकिन वह कहां कार्यरत था यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस को संदेह है कि कहीं और हत्या के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है। घटनास्थल पर खून के धब्बे नहीं मिलने से पुलिस का संदेह और गहरा गया है। शु
रू में एएसआई के फतुहा थाने में तैनात होने की बात सामने आई थी लेकिन फतुहा की पुलिस ने पहचान नहीं की। यह पता लगाया जा रहा है कि वह कहां तैनात था?
होंडा बाइक (बीआर 21जे 9233) के पीछे मिला बैग भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उधर इस घटना से फतुहा फोर लेन से गुजरने वाले बाइक चालकों में सनसनी देखी गई। खबर है कि पुलिस ने फोरलेन पर जांच भी शुरू कर दी है। कई बाइक सवारों से पूछताछ की सूचना है।