गुडगांव : तावडू क्षेत्र के बिस्सर अकबरपुर गांव स्थित कामधेनू गोधाम में 25 सितंबर रविवार को मासिक हवन – यज्ञ एवं प्रवचन होंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए कामधेनू गोधाम के संस्थापक चेयरमैन एस पी गुप्ता व कामधेनू गोधाम की अध्यक्षा शशि गुप्ता ने बताया कि कामधेनू गोधाम में हर माह के अंतिम रविवार को हवन यज्ञ एवं प्रवचन होंते है।
हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला मुख्य अतिथि होंगे। हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग के सदस्य सुरेंद्र सिंह व भारत सरकार के पूर्व सचिव व ग्रामीण विकास विशेषज्ञ कमल तावडी आईएएस विशिष्ठ अतिथि होंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि कामधेनू गोधाम गो वंश संवर्धन में अग्रणी है। गोधाम में नस्ल सुधार केंद्र खोला गया है जिसमें देसी गायों के नस्ल सुधार की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। इतना ही नहीं गौ माता के पंचगव्य से बनी दवाओं का निर्माण भी गोधाम में किया जाने लगा है और जरुरतमंद लोगों को दवाएं दी जाने लगी है।