खास खबर : बायोमैट्रिक मशीन द्वारा राशन वितरण करने के आदेश के बावजूद गडबड कर रहे हैं अधिकारी

Font Size

: गांव नीमका में करीब चार महिने का राशन ना मिलने का लोगों ने लगाया आरोप

:चार दर्जन से अधिक बीपीएल परिवार के लोगों को पुन्हाना के एसडीएम से की शिकायत

यूनुस अलवी

 
खास खबर : बायोमैट्रिक मशीन द्वारा राशन वितरण करने के आदेश के बावजूद गडबड कर रहे हैं अधिकारी 2मेवात: भले ही हरियाणा सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को बायोमैट्रिक मशीन द्वारा राशन वितरण करने के आदेश दे रखे हैं। इसके बावजूद भी डीपू होल्डर, खाद्द एंव आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कई-कई महिनों का राशन डकार जाते हैं। ऐसा ही मामला पुन्हाना खंड के गांव नीमका का सामने आया है। जहां पर गांव दर्जन भर गरीब परिवार के लोगों ने पुनहाना के एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को लिखित शिकायत देकर आरोपी डीपू होल्डर और खाद्दय एंव आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई की मांग करते हुऐ ज्ञापन दिया।
     गांव नीमका निवासी रमजानों, बंडल,इलयास आदि ने बताया कि उनको अप्रैल, मई, जून और जुलाई सहित चार महिने का राशन नहीं मिला है। उनके मोबाईल पर 28 जून को एक एसएमएस आया की उनका राशन बंट चुका है। इसकी उन्होने गांव के डीपू होल्डर, पुन्हाना के फूड एंव सप्लाई विभाग के सब इंस्पेक्टर नासिर से शिकायत की लेकिन उन्होने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद उन्होने डीएफएससी नूंह, एडीसी, डीसी के पर्सनल वटसऐप पर शिकायत भेजी। उनका कहना है कि अब जून और जुलाई माह का राशन बांटा जा रहा है। जिसमें पिछले राशन के भी अंगूठे लगवाऐ जा रहे हैं तथा ये राशन भी बहुत कम लोगों को दिया जा रहा है। उनका कहना है कि गांव के अधिकतर गरीब लोगों का राशन से महिने भर का गुजारा होता है लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से डीपू होल्डर कई-कई महिने का राशन नहीं बाटते हैं।
   गांव नीमका निवासी एंव पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के वकील तालीम का कहना है कि ये सब अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है। उसने खुद डीसी सहित अन्य अधिकारियों को वटसऐप के जरिये शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तालीम का कहना है कि अभी भी 40 बीपीएल और 30 एपीएल कार्ड धारकरों को राशन नहीं दिया जा रहा है। करीब 12-13 गांव के कार्ड है जिनकों अधिकारी और डीपू होल्डर काफी समय से राशन नहीं दे रहे हैं और ना ही उनके राशन कार्डो को ऑन लाईन करवाया जा रहा है। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर गरीबों का राशन समय पर नहीं दिया गया तो वह हाई कोर्ट में डीपू होल्डर के साथ-साथ जिले के अधिकारियों को पार्टी बनाकर जनहित याचिका दायर की जाऐगी।
  इस मौके पर एसडीएम की अनुपस्थिति में सुप्रिडेंट अखतर हुसैन को लोगों ने ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होने लोगों को आश्वासन दिलाया की मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।

You cannot copy content of this page