ट्यूशन से आ रहे छात्र का अपहरण, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Font Size

कोडरमा  : झुमरी तिलैया शहर के थाना परिसर  से महज दस मीटर की दुरी से ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे शहर क्र डॉक्टर गली स्थित दवा व्यसायी के 17 वर्षीय पुत्र अमित जहान्वी को अपहरण करने वाले अपहरण करने वाले को पुलिस ने चरकी पहड़ी से गिफ्तार कर लिया गया ।अपहृत अमित जहान्वी के पिता बिनोद कुमार ने बताया कि कल फोन कर अपहरणकर्ताओं ने फोन कर एक लाख रुपये की डिमांड फिर रात्रि को बीस लाख रूपये की जल्द देने की बात कही ।

विनोद कुमार ने फिरौती की रकम पहुचाने के  थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के निर्देश पर अपहरणकर्ताओं  घेराव कर सभी को  गिफ्तार कर लिया । मौके से अभियुक्तों की मोटर सायकल बिना नम्बर के हौंडा  और बजाज पल्सर jh12 f 6076 गिरफ्तार अपहरणकर्ताओ  में बीस बर्षीय राजकुमार सिंह पिता मनोज कुमार बिशुनपुर,सत्रह वर्षीय अनिल वर्मा पिता देवकी वर्मा  ग़ांधी स्कूल रोड,राजेश प्रसाद पिता सोहर तूड़ी  बेकोबार,अठारह वर्षीय सूरज यादव पिता राजकुमार यादव चेचाई, गांधी स्कूल रोड,उनिष वर्षीय आपि अभिषेक पिता कुमुद पंडित चंदवाराके  है. कोडरमा एसपी  क्रांति कुमार ने तिलैया थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर अपहरण कांड के मामले कि जानकारी दी. उनके अनुसार  अपहरणकर्ताओं से 6 मोबाइल एक देसी कट्टा एक जिन्दा कारतूस और एक खोखा व एक चाकू बरामद किया।

You cannot copy content of this page