गुडग़ांव, 17 जुलाई: वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी के नेतृत्व में लोगों ने रेलवे रोड पर पौधरोपण करने के साथ सभी पेड़ों को सुरक्षा प्रदान की। इस दौरान त्रिवेणी, बड़, पीपल, नीम, जामुन आदि के छायेदार वृक्ष लगाए गए। अभियान में युवा शक्ति संगठन से जुड़े युवाओं ने भी योगदान दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए मंगत राम बागड़ी ने कहा कि रेलवे रोड के चौड़ीकरण के दौरान काफी संख्या में पेड़-पौधों को काटना पड़ा था और उसी समय हमने संकल्प लिया था कि रेलवे रोड पर विकास कार्य को लेकर जितने पेड़ों की क्षति हुई है, उनकी भरपाई पौधरोपण के जरिए की जाएगी।
इस क्रम में हमने पिछले साल भी रेलवे रोड पर काफी संख्या में पौधे लगाए और उन्हें सुरक्षित किया और इस वर्ष भी पौधरोपण अभियान जारी है। बागड़ी ने कहा कि पौधों को लगाना ही उद्देश्य नहीं है बल्कि इनको सुरक्षित और संरक्षित करना भी नितांत आवश्यक है ताकि लगाए गए सभी पेड़ हरे भरे रह सकें। श्री बागड़ी ने कहा जिस तरह से हम अपनी संतान को जन्म देते हैं और उनका पालन-पोषण करते हैं ताकि भविष्य में हमें आराम दे सकेंगे ठीक उसी तरह से हमेें पौधों को लगाने और उन्हें पालने की जरुरत है ताकि वे आगे चल कर हमें शुद्ध पर्यावरण और हरियाली प्रदान कर सकें।
बागड़ी ने कहा कि हम श्वशन क्रिया के दौरान आक्सीजन लेते हैं जो हमें पेड़-पौधों से ही मिलता है। ऐसे में पौधे हमारे जीवन के लिए जरुरी हैं। बागड़ी ने कहा कि दूषित वातावरण में पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़ पौधे की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिस तरह से जल ही जीवन है की परिभाषा चरितार्थ होती है उसी तरह से वृक्ष भी जीवन है। ऐसे में हमारा नैतिक और सामाजिक धर्म होता है कि हम अपने जीवन को सुरक्षित रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाएं और उसे सुरक्षित करें ताकि पौधे जीवित रह सकें और हमें हरियाली प्रदान करते रहें।
पौधरोपण के दौरान सुंदरी खत्री, जिला उपाध्यक्ष, अगस्त कुमार वशिष्ठ पूर्व जिला सचिव, पतराम शर्मा, सुंदरलाल ठेकेदार, कैप्टन बीएल शर्मा, ललित कुमार, साहिल बागड़ी, सुदेश बसवाल, रामअवतर रंघेरा, एलसी चोपड़ा, मूलचंद शर्मा, विनोद जांगड़ा, सुभाष पाहवा, मनोज हुड्डा, अनिल बाबा, हरि सिंह ठेकेदार, अजीत साहू, लीलूराम जांगिड़, ऋषि सोनी, कैप्टन होशियार सिंह, पंकज रस्तोगी, सतीश कुमार शर्मा, राजेश रस्तोगी, विश्वम्भर खटाना, रमेश जांगिड़, एसडी वर्मा, रमेश रस्तोगी, ओमप्रकाश जांगिड़, अशोक रोहिल्ला, महावीर सिंह, बृजेन्द्र त्यागी, किशन सिंह ठेकेदार, पूरन सिंह के अलावा युवा शक्ति संगठन के टिंकू कुमार, स्वाति, खुशबू, रोहित, संजय, उमेश, रामजी लाल, शियोदयाल आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।