गुजरात सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
सेना के विसनई दिल्लीः मीडिया की खबरों के अनुसार जम्मू -कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर सोमवार देर शाम हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव और घायलों को मंगलवार को एक विशेष विमान से गुजरात के सूरत लाया गया. विशेष विमान सभी को लेकर सूरत एयरपोर्ट पर उतरा जहां मुख्यमंत्री विजय रुपाणी स्वयं मौजूद थे. एयरपोर्ट पर ही मुख्यमंत्री ने घायलों का हाल जाना. इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई है और करीब 19 लोग घायल हुए है. इस बीच गुजरात सरकार ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को 10-10 लाख, घायलों को 2-2 लाख रुपय मुआवजा देने की घोषणा की है.
इस आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में एनएसए अजित डोवाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि शामिल हुए. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ” इस हमले में मारे गए लोगों का मुझे दुख है. कश्मीर के किसी भी शख्स ने इस हमले की सराहना नहीं की है. मैं कश्मीर की आवाम को सलाम करता हूं.” दूसरी तरफ सेना प्रमुख बिपिन रावत हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर स्थित बदामी बाग सेना मुख्यालय पहुंचे
खबर है कि गृहमंत्री के घर हुई बैठक के बाद एनएसए अजित डोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात क्र उन्हें स्थिति की जानकारी दी.
गृहमंत्री के घर हुई बैठक में आईबी निदेशक, एनएसए, रॉ प्रमुख, गृह सचिव समेत गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए. संकेत है कि बैठक में आईबी ने स्पष्ट किया है कि हमने इस प्रकार के हमले को लेकर कई बार अलर्ट जारी किया था.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम महबूबा और डिप्टी सीएम निर्मल सिंह घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे .
बताया जाता है कि प्रशासन ने यात्रा जारी रखने का फैसला लिया और मंगलवार को भी आतंकी हमले से बेखौफ बाबा बर्फानी के भक्तों का एक और जत्था जम्मू बेस कैंप से रवाना हुआ. बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ 3279 यात्रियों का जत्था सुबह 3 बजे पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ. सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. सेना, अर्ध सैनिक बल और जमू कश्मीर पुलिस की ओर से कदम कदम पर सुरक्षा बालों की तैनाती की है.