बढ़ते अपराध को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस 

Font Size

प्रदेश अध्यक्ष व सीएलपी लीडर समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अग्रवाल धर्मशाला में भरी हुंकार

सड़क पर किया मार्च, पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

आपराधिक मामलों पर सरकार से मांगा जवाब

बढ़ते अपराध को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस  2गुरुग्राम  :  मंगलवार को गुडग़ांव के अग्रवाल धर्मशाला में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भाजपा सरकार के खिलाफ  जमकर हल्ला बोला। 
 
डॉक्टर अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश के क्या हालात हैं यह सबके सामने हैं। इस सरकार में अमीर और अमीर बनता जा रहा है, गरीब और गरीब होता जा रहा है। किसानों की दुर्दशा हो रही है न समय पर खाद मिल रहा है, न बीज मिल रहा है, ना बिजली मिल रही है, ना ही पानी। हालात ऐसे हैं कि किसानों का जीना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अपराध कई गुना अधिक बढ़ गया है। चोरी, झपटमारी जैसी घटना तो आम हो गयी है। हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले इतने अधिक बढ़ गए हैं कि लोगों को घर से बाहर निकलने में खौफजदा होना पड़ता है।
 
स्कूल-कॉलेजों में पढऩे वाले हमारे घर की बच्चियां आज सुरक्षित नहीं हैं, घर से निकलने के बाद मां-बाप तब तक चिंतित रहते हैं, जब तक हमारी बहन-बेटियां अपने घर सुरक्षित नहीं पहुंच जाती। हम खट्टर सरकार से पूछना चाहते हैं, यह कैसा माहौल है, यह कैसा हरियाणा बना दिया है, सरकार को किसी भी हालत में हमारी बहन-बेटियों को सुरक्षा देना ही पड़ेगा, नहीं तो अब हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम सरकार की ईंट से ईंट बजा कर रख देंगे।
 
इस मौके पर सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भी भाजपा सरकार जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा प्रदेश का कोई भी शहर, कोई भी जिला, कोई भी गांव, इस सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। इस सरकार में जीएसटी लागू कर के व्यापारियों के साथ, किसानो के साथ क्या किया है, वह सबके सामने है। भाजपा सरकार वह चाहे प्रदेश में हो, या केंद्र में हो, पूरी सरकार जुमले की सरकार है। इस सरकार में जिस तरह की जुमलेबाजी की जा रही है गरीबों के साथ जिस तरह की ठगी की जा रही है, वह बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा की नीतियों व कार्यों के बारे में जनता को बताएं।
 
जनता को जागरुक करें, जिससे कि भाजपा की वादाखिलाफी की बात जनता समझ सके। उन्होंने वरिष्ठ नेता गजे सिंह कबलाना का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी लोग गजे कबलाना की तरह जनता के बीच जाएं, कबलाना जिले के सबसे जुझारु नेता है जो हर दिन जनता के बीच रहकर उनकी बातें सुनते हैं, व जनता के सहयोग के लिए हर समय कार्य करते रहते हैं। इस मौके पर गुडग़ांव जिला प्रभारी बलजीत कौशिक व गजेसिंह कबलाना के अलावा दर्जनों वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उसके बाद शहर में मार्च करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ  नारेबाजी करते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे, जहां पर पुलिस कमिश्नर को राष्ट्रपति एवं हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश व जिले में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
 
इस मौके पर इंदर सिंह सैनी, वरिष्ठ नेता गजे सिंह कबलाना, अशोक टांक, मुकेश डागर, नवीन शर्मा, सुजीत भारद्वाज, सुदर्शन पाल, शांति देवी, पुष्पा अग्रवाल समेत चारों विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page