Font Size
: इनेलो ने किया ऐलान राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को देगें वोट
: बुरे फंसे मेवात के इनेलो विधायक : भाजपा के खिलाफ जिताया था उनको
यूनुस अलवी
मेवात : इनेलो ने राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा का साथ देने का ऐलान किए दो दिन हो गए है परंतु किसी भी मेव विधायक का बयान नही आया है कि वह साम्प्रदायिक पार्टी भाजपा को वोट नही देंगे । इससे साफ पता चलता है कि मेव विधायको को जो मेव समुदाय पर हमले हो रहे है उनसे कोई लेना देना नही है उन्हें सिर्फ अपनी राजनीति की रोटियां सेकनी है ।
पिछले तीन सालों में जिस तरह से मेवात ओर आसपास के इलाके में भाजपा और आरएसएस ने माहौल खराब किया है वो सभी के सामने है चाहे वो अटाली , सुनपेड़, दादरी, खन्दावली, पहलू, डिंगरहेड़ी, जुनेद आदि घटनाएं हुई । इनके ऊपर भाजपा सरकार की चुपी ओर सख्त कार्यवाही नही करना सबको पता है परंतु ऐसे माहौल में इनेलो का भाजपा के साथ जाना यह साफ दर्शाता है कि इनेलो ओर भाजपा एक दूसरे से मिले हुए है और इन्हें मेवात वह यहाँ की घटनाओं से कुछ लेना देना नही है.
अमन अहमद ने फिरोजपुर झिरका में जनसम्पर्क अभियान के दौरान यह बात कही की क्या मेव विधायक भी उस भाजपा को समर्थन देंगे जिसके राज में भाजपा समर्थित फर्जी गोरक्षो ने जुनेद, पहलू, अखलाक आदि सहित पूरे देश में गोरक्षा के नाम जो गुंडागर्दी भाजपा शासन काल मे हुई है यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है पूरे देश मे गुजरात मॉडल लागू हो रहा है । जब देश के हालात इतने खराब दलित और अल्पसंख्यको पर अत्याचार हो रहा है खासतौर पर मेवात को टारगेट किया जा रहा है ऐसे हालात में क्या मेव इनेलो विधायक भाजपा को समर्थन देंगे ? क्या मेवात का मेव विधायक इसके ऊपर कोई बयान देगा ? क्या भाजपा और इनेलो मिली हुई है ? मेवात की जनता मेव विधायक और नकली चौधरियों से जवाब मांगती है ?