Font Size
मोतिहारी: अपराधियों की गोली ने एक बार फिर मोतिहारी के बाजार की रौनक उडा दी। गुरुवार की शाम जब बाजार गुलजार था। ऐन वक्त पर अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी है। गोली उसकी आंख को भेदते हुए सिर में जा धंसी है। घटना करीब 7.45 की है। गंभीर स्थिति में इनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में हो रही है।
व्यवसायी की पहचान हेनरी बाजार के गुड़ व्यवसायि राम बाबू प्रसाद के छोटे भाई टुल्लू कुमार के रूप में हुई है। सूत्रों की माने टुल्लू शहर का बड़ा केरोसिन कारोबारी है। अपराधियो ने गांधी नगर रमणा स्थित पतुकी शाह मज़ार के पास गोली मारी।
बहरहाल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी