Font Size
ट्वीट कर जताई आशंका
बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती ने भारत में राजनितिक शरण के लिए अपना एप्लीकेशन दायर कर दिया
नई दिल्ली : पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट कर कहा है की इस्लामाबाद के ऊपर एक एफ १६ जैसा विमान देखा गया. आशंका जताई गयी है कि यह पाक की जासूसी करने की कोशिश हो सकती है. हालाँकि इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है कि यह जासूसी विमान किस देश का हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के उरी सेक्टर स्थित भारतीय सेना के शिविर पर आतंकी हमला किया गया जिसमें पाकिस्तानी हाथ होने के पुक्खता सबूत मिले हैं. दोनों देशों के बीच तनाव कायम है. भारत उस हमले के दोषियों को सजा दिलाने की तैयारी में है. ऐसे में पाक की और से एक और प्रोपोगंडा हो सकता है.
जाहिर है पाक हमेशा भारत की छवि ख़राब करने की कोशिश करता है. दूसरी तरफ बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती ने भारत में राजनितिक शरण के लिए अपना एप्लीकेशन दायर कर दिया है. खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय उनके आवेदन पर विचार कर रहा है. संभव है अगले एक दो दिनों में भारत सरकार इस पर सकारात्मक फैसला ले लेगी.