हरियाणा के निजी विश्वविद्यालयों में भी नामांकन के लिए अब राज्यस्तरीय परीक्षा

Font Size

प्रदेश सरकार हुई सख्त : केवल एक साल की मोहलत 

हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2006 का पालन करने का नोटिस 

सरकार ने विश्वविद्यालयों से सभी पाठ्यक्रमों में सीट मैट्रिक्स मांगा 

 
चंडीगढ़,19 जून :  हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में सभी निजी विश्वविद्यालय हरियाणा राज्य तकनीकी परामर्श समिति द्वारा आयोजित केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षाओं के जरिए तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश करेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी कि निजी विश्वविद्यालयों में चिकित्सा और संबद्ध संकायों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रवेश को मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग द्वारा केन्द्रीयकृत ढ़ंग से किया जाएगा।
 
 प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा निजी विश्वविद्यालयों अधिनियम, 2006 में प्रावधान किया गया है कि निजी विश्वविद्यालय में व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य स्तर पर या तो विश्वविद्यालयों की एसोसिशन द्वारा या राज्य की किसी एजेंसी द्वारा संचालित की जाए। हालांकि, निजी विश्वविद्यालय व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों में अपने प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश कर रहे हैं और इस तरह अधिनियम के वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे हैं।
 
 उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि कुछ निजी विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान में व्यावसायिक पाठ्यक्रम चला रहे हैं भविष्य में जिसके लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके साथ-साथ निजी विश्वविद्यालय चिकित्सा, तकनीकी और कृषि पाठ्यक्रमों के अलावा बी.एड , लॉ और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। राज्य में सरकार द्वारा अधिकृत एक राज्य विश्वविद्यालय द्वारा बी.एड के लिए प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालय राज्य सरकार द्वारा अधिकृत राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाने वाले केन्द्रीकृत काऊंसलिंग के माध्यम से बीएड में दाखिला करेंगे। इसी तरह, लॉ में सभी प्रवेश कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट (सीएलएटी) के माध्यम से मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। 
 
  प्रवक्ता ने आगे कहा कि हालांकि, तकनीकी, चिकित्सा शिक्षा, कृषि, बीएड और लॉ डिग्री से अन्य पाठ्यक्रमों के लिए निजी विश्वविद्यालय इस साल आने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। अगले साल से, सभी निजी विश्वविद्यालय ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालयों की एक एसोसिएशन का गठन करेंगे। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि सभी निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति को इन निर्देशों का पालन करने और 25 जून, 2017 तक उनके विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों में सीट मैट्रिक्स भेजने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के लिए उन्हें तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक,कृषि विभाग के निदेशक एवं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति से संपर्क करने को कहा गया है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page