सलामती प्रोजेक्ट के अंतर्गत लग रहे गर्भनिरोधक इंजेक्शन डीएमपीए

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात: सलामती प्रोजेक्ट के अंतर्गत लग रहे गर्भनिरोधक इंजेक्शन डीएमपीए (डिपो मिडराक्सी प्रोजिस्टओन एसिटेट ) का शुभ एसएमओ डाक्टर कृष्ण कुमार ने सोमवार को उद्घाटन किया। एसएमओं ने कहा कि सोमवार से लाभार्थी दूसरी-तीसरी और चौथी डोज़ सब सेंटर रावली, मेव बसई, अगोन, अलीपुर तिगरा, बीवां, भादस, उलेटा, उमरा, घागस, हवन नगर पर भी  ले सकेंगे।   इस मौके पर डॉ. नईम पाथफाइंडर इंटरनेशनल से डॉ निशांत कुमार, डीपीसी इनामुल हसन, बीपीसी मुशताक अहमद और तफज्जुल मौजूद थे।
 
   डॉ. कृषण कुमार एसण्मओ फिरोजपुर झिरका ने बताया कि सलामती प्रोजेक्ट का विशेष उद्देश्य है कि बच्चियों की शादी सही समय पर हो और सही समय पर बच्चा और दो बच्चों में अंतराल करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। माँ और बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर रह सके और दुनिया में आने वाला बच्चा भी तंदरुस्त रहे जब माँ का खान -पान अच्छा होगा तो पैदा  होने वाला बच्चा भी सेहतयाब होगा।
   उन्होने बताया कि अब से पहले ये इंजेक्शन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र एवं सामुदिक स्वास्थ केंद्र, एवं जिला अस्पताल स्तर ही स्वास्थ केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध थे। हरियाणा भारत देश का प्रथम ऐसा राज्य है जिसने गर्भनिरोधक इंजेक्शन डीएमपीए को मौजूदा परिवार न्योजन प्रणाली में सफलता पूर्वक शामिल किया है। 
 
   सलामती प्रोजेक्ट से जुडे इनामुल हसन ने बताया कि ये टीकारकण वर्तमान में मेवात, पलवल, फरीदाबाद और रेवाडी जिलों में चलाया जा रहा है, अबतक सलामती प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगभग 6,000 नए उपयोगकर्ता इसका लाभ ले चुके हैं। आने वाले वर्षों में अतिरिक्त जिलों में विस्तार की योजना भी बनाई गई है। इन चार जिलों को राज्य के बाकी हिस्सों की तुलना में आधुनिक गर्भनिरोधक प्रसार दर (एमसीपीआर) एवं गर्भनिरोधक की अत्यधिक अपूर्ण आवश्यकता के कारण चुना गया है ।

You cannot copy content of this page