गरीब बच्चों को निस्वार्थ कदम ने किए फल वितरित

Font Size

गुडगाँव : निस्वार्थ कदम संस्था ने समसपुर व तिगरा गांव में चल रहे गरीब बच्चों के स्कूल में फलों का वितरण किया। समसपुर और तिगरा गांव में १०० से अधिक गरीब बच्चों को दो-दो केले और दो-दो सेब बांटे गए। इस मौके पर बच्चों को निस्वार्थ कदम की तरफ से भविष्य में भी इस तरह का फलाहार, पुस्तकें और अन्य सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया।
समसपुर व तिगरा गांव में बीजी फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को एकत्रित करके शिक्षा दी जाती है। उन्हें अन्य संस्थाओं और लोगों के सहयोग से पुस्तकें व अन्य सामग्री मुहैया कराई जाती है। निस्वार्थ कदम संस्था के पदाधिकारी आज यहां इन बच्चों के बीच पहुंचे और यहां उन्होंने सभी बच्चों को केले और सेब का वितरण किया।
निस्वार्थ कदम के अध्यक्ष प्रमोद राघव ने बताया कि जिले भर में अनेक ऐसे स्कूल हैं, जहां निस्वार्थ कदम गरीब बच्चों को फलाहार मुहैया कराती है। उनके मुताबिक वास्तव में इन बच्चों को अपनेपन की जरूरत है और शिक्षा के लिए उनका उत्साह बढ़ाने की जरूरत है। ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है, इनको अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं और पौष्टिक आहार देने की आवश्यकता है, जिसके लिए निस्वार्थ कदम संस्था लगातार काम करती रहेगी।
निस्वार्थ कदम के पदाधिकारी अरविंद के मुताबिक दर्जन भर गरीब घरों के विद्यार्थियों शिक्षा का खर्च निस्वार्थ कदम संस्था पिछले लंबे समय से उठाती आ रही है और जबकि छोटे बच्चों को भी समय-समय पर पुस्तकें, मिड डे मिल और फलाहार देकर उनकी जरूरतों का ध्यान रख रही है, यह सिलसिला भविष्य में भी चलता रहेगा।

You cannot copy content of this page