जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से ‘परिवर्तन-एक नई सोच’अभियान

Font Size

तंबाकू के सेवन के होने वाली बिमारियों के प्रति जागरूक करेंगे 

गुरुग्राम, 30 मई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 31 मई को वर्ल्ड नो तंबाकू दिवस के अवसर पर ‘परिवर्तन-एक नई सोच’अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस अभियान की शुरूआत कल बुधवार प्रात: 9 बजे जिला न्यायालय परिसर से की जाएगी। 

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सुरूचि अतरेजा सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश हरनाम सिंह ठाकुर के दिशा-निर्देशन में इस अभियान की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को तंबाकू के सेवन के होने वाली बिमारियों से अवगत करवाया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाना व धूम्रपान करना एक अपराध है जिसके बारे में लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन करने से एक तरफ जहां व्यक्ति को शारीरिक बिमारियों से होकर गुजरना पड़ता है वहीं दूसरी ओर इससे गंदगी फैलती है और वातावरण दूषित होता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन कैंसर जैसी भयावह बिमारियों को दस्तक देता है। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page