मुकालात को लेकर लोग जो अर्थ निकालना चाहें, निकालें : नीतीश
नई दिल्लीः बिहार में राजनीतिक बयानबाजी के चल रहे बयार के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाक़ात भारत की यात्रा पर आए मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में आयोजित दोपहर के भोज के बाद हुई. इस मुलाक़ात की जानाकरी पीएमओ की ओर से किये गए ट्वीट से दी गयी. मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने बताया पीएम मोदी के साथ गंगा में गाद की समस्या को लेकर चर्चा की गयी. उनका कहना था कि यह राज्य के लिए गंभीर समस्या है.
पीएम से मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार ने क्या कहा ?
- एनडीए के शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि इस मुकालात को लेकर लोग जो अर्थ निकालना चाहें, निकालें.
- उन्होने कहा कि यह मुलाकात केवल बिहार के विकास कार्यों को लेकर केंद्रित था.
- उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार सही दिशा में काम कर रही है और पार्टियों के बीच कोई मतभेद नहीं है.
- उनका कहना था कि अगर कोई सवाल खड़े करता है तो वो इसपर अपनी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझते हैं.
– उन्होंने कहा कि मॉरीशस के पीएम के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में आने के लिए उन्हें निमंत्रण मिला था, इसलिए उनका इस कार्यक्रम में शरीक होना फर्ज था.
-उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम में जेडीयू प्रमुख को नहीं, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री को बुलाया गया था.
– सोनिया गांधी के न्योते में शामिल नहीं होने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि अप्रैल में सोनिया से इस मुद्दे हो चुकी है.