Font Size
भारी मात्रा में हथियार व लूटी हुई गाड़ियां भी बरामद
चण्डीगढ़, 15 मई : हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में हथियार के बल पर गाडी लूटने वाले गिरोह के दो आरोपियो को भारी मात्रा में हथियारों व लूटी हुई गाडी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद लूट के दो और मामलों को सुलझाया गया है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस पुलिस टीम ने नाकाबन्दी के दौरान एक गाडी टाटा जेस्ट जिस पर फर्जी डी.एल.-3 सी0सी0 4634 मे-फिल्ड गार्डन की तरफ से आती हुई को टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया, जो गाडी चालक ने अपनी गाडी तेज गति से यू-टर्न लेकर घुमाया तो गाडी डिवाईडर से जा टकराई और चार नोजवान लडके उतरकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने भागने वाले दो लडके नामत: रवि मान पुत्र रामपाल गाव लोवा कला जिला झज्जर व अजय उर्फ छोटा रेन्चो पुत्र संजय गांव पुट खुर्द दिल्ली को काबू करने में बडी सफलता हासिल की।
प्रवक्ता ने बताया कि इनकी तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल रवि मान व अजय उर्फ छोटा रेन्चो से 1 देशी कट्टा बरामद किये तथा गाडी की तलाशी लेने पर गाडी की सीट के नीचे से चार देशी कट्टे व 15 जिन्दा कारतूस कुल 1 पिस्टल व 5 देशी कट्टे व 17 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। आरोपियो को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया तथा एक दिन का रिमाण्ड हिरासत पुलिस प्राप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन्होने माह नवम्बर 2016 में आगरा के एरिया से एक ट्रौला को उसके चालक को नशीली वस्तु खिला पिलाकर चुराया था जिसमें नई गाडियां भरी हुई थी, जिनमें से उक्त गाडी भी एक है व इस पर नम्बर डी.एल.-3 सी0सी0 4634 फर्जी लगाया हुआ है। इस चोरी बारे आगरा में मामला दर्ज है। इसके अतिरिक्त पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा अपने भागे हुए साथियों सहित मिलकर दिनांक 06/.07.05.17 की रात को एम.डी.आई चैक के नजदीक से एक क्रेटा गाडी न. डी.एल 4 सी ए एक्स 2357 गन प्वांइटपर छिनी थी, जिस बारे अभियोग संख्या 455 दिनांक 07.05.17 धारा 379ए भा0द0स0 व 25.54.59 असला अधिनियम थाना सिविल लाईन गुरुग्राम दर्ज है व दिनांक 12.05.17 की रात को गंाव इस्लामपुर से गन प्वाईंट पर एक के्रटा गाडी न0 एच.आर.-26 सी आर 9496 छिनी थी, जिस बारे अभियोग संख्या 554 दिनांक 12.05.17 धारा 379बी0 भा0द0स0, 25.54.59 असला अधिनियम थाना सदर गुरुग्राम दर्ज है। भागे हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करके अन्य वारदातों का खुलासा किया जाएगा। गिरफ्तार शुद्वा आरोपियो को आज पेश अदालत करके बन्द जिला जेल, गुरुग्राम, भौण्डसी कराया गया है।