Font Size
चण्डीगढ़, 15 मई : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में बीसीए और बीबीए- पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षाएं 20 मई से प्रारंभ होंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि डेटशीट और रोल नंबर विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार पूनिया ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 7 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है। पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थी हैं- इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से नवीन कुमार मलिक, गणित से जगजीत, हिन्दी से रीना परवाल, संस्कृत से राम भगत, मनोविज्ञान से कविता, भूगोल से संदीप कुमार तथा विष्णु कुमार है।