श्रमिकों के लिए अपंगता पैंशन 3000 हजार रुपये प्रति माह : नायब सैनी

Font Size
चंडीगढ़, 11 मई :  हरियाणा श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि  भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार बोर्ड द्वारा श्रमिकों को दी जाने वाली अपंगता पैंशन को 300 से बढ़ाकर 3000 हजार रुपये प्रति माह किया गया है। 
 
श्री सैनी ने आज यहां लोगों की समस्याए सुनते हुए कहा कि इससे श्रमिकों की दुर्घटना में होने वाले शारीरिक नुकसान में राहत मिलेगी। इस अवसर पर करीब 100 शिकायतें सुनी गई, जिन पर मंत्री ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को राहत दिलवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के दौरान दुर्घटना से अंपग होने पर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा अपंगता के आधार पर जो राशि दी जाती है उसको भी बढाया गया है। इसको बढाकर 1.5 से 3 लाख रुपये किया गया है।
 
श्रम मंत्री ने कहा कि अंत्योदय आहार भोजन योजना को पहले चरण में 6 जिलों में शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत जिला स्तर पर एक-एक कैंटीन खोली जाएगी। इस योजना को लेकर औपचारिकताए पूरी कर ली गई है और जल्द ही इसका शुभारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कैंटिनों को उन जिलों में खोला जाएगा, जहां श्रमिकों की संख्या ज्यादा होगी। 

You cannot copy content of this page