फरीदाबाद के होटल में पलवल के युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली

Font Size

फाईनेंसर करते थे परेशान 

 
फरीदाबाद :  फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड स्थित होटल आर्शिवाद में पलवल के युवक तुषार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। आत्म हत्या का कारण फाईनेंसरो द्वारा उसे तंग करना और लोन के पैसे मांगना बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पलवल में दर्ज जीरों एफआईआर के आधार पर फरीदाबाद पुलिस काम कर रही है। 
 
बताया जाता है कि 20 वर्षीय तुषार होटल में दो दिन से रूका हुआ था और आज उसने यह कदम उठा लिया। इसके पीेछे फाईनेंसरों का दबाव बताया जा रहा है। मृतक के दोस्तों का कहना है कि तुषार फाईनेंसरों के लोन कराने का कार्य करता था। ऐसे ही एक व्यक्ति डा. जैन का लोन कराने के लिए उसने कागज बैंक में जमा करायें थे। लेकिन कागज ठीक न होने के कारण उसका लोन नहीं हो पाया। डा. जैन पैसे मांगने के लिए तुषार को तंग करता था और उसकी स्कूटी व फोन भी लूट लिया था। उन्होने इसकी शिकायत पलवल बस अड्डा चौकी को की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टा पुलिस फाईनेंसरों के दबाव में उन्हे ही बंद करने की धमकी देती थी। जिससे तंग आकर तुषार ने मौत को गले लगा लिया। 
 
वहीं पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर वे होटल आर्शिवाद पंहुचे तो देखा तुषार मृत अवस्था में पड़ा है और उसके पास ही ड्रिंक  व सल्फास की गोलिया भी पड़ी थी। पलवल से उन्हे जीरो एफआईआर मिली है। उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 
 
 

You cannot copy content of this page