मौजूदा सरकार भाईचारे को खत्म कर हिंदु-मुस्लिम को लड़ाना चहाती है : सुरेन्द्र सिंह भाटी

Font Size

समाजवादी पार्टी की नई गांव सभा में भाजपा पर बरसे सपा प्रदेश अध्यक्ष 

 

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:  समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी सोमवार को पुन्हाना खंड के गांव नई पहुंचे इस मौके पर उन्होने एक सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि प्रदेश में पार्टी कि सरकार आने पर मेवात के विकास पर खास ध्यान दिया जाऐगा। उन्होने कहा कि मेवात में आज भी रास्ते और गलियां कच्ची है, सडकों पर गहरे गडढें हैं पीने का पानी लोगों को नसीब नहीं हैं। कई-कई किलोमीटर दूर से महिलाऐं पीने का पानी लाने को मजबूर हैं।
उनका कहना है कि सभी पार्टियों कि सरकारो ंने मेवात के विकास कि तरफ कोई ध्यान नहंी दिया। उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहती है। वोट हांसिल करने के लिये वह हिन्दू-मुस्लिम को अलग अलग मुद्दो पर लडाती आ रही है। देश में जितनी भी भाजपा कि सरकारे बनी हैं सभी ने जनता को बडे-बड़े सपने दिखा कर लोगों से वोट लेकर राज कर रही हैं। पहलू खान को गौ रक्षकों ने मार डाला लेकिन बीजेपी का एक भी नेता उसके परिवार को सांत्वना देने तक नहीं गया।
 
  इस मौके पर मुस्तफा खान और मुसीद खान ने कहा कि उनके गांव नई में सात हजार वोट है लेकिन फिर भी हमे आज तक अपना नेता नही मिला। किसी भी नेता ने उनके गांव कि समस्याओं कि तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है।
 
  इस मौके पर इंजीनियर मुस्तफा खान, अख्तर हुसैन रायसीका, केपी सिंह चेयरमैन अनुशासन कमेटी, पुर्ण चंद्र सोनी प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, महावीर विश्नोई जिला अध्यक्ष फरीदाबाद, केशव देव सिंह जिला अध्यक्ष भिवानी सहित अरसद खान वकील नीमका, दीनू पूर्व सरपंच नई, हमीद इंदाना, शौकत इंदाना, ईसा खान खुवाजलीका, शाकीर ,मुफीद आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
मौजूदा सरकार भाईचारे को खत्म कर हिंदु-मुस्लिम को लड़ाना चहाती है : सुरेन्द्र सिंह भाटी 2

You cannot copy content of this page