पहलू के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिये पीएम को ज्ञापन

Font Size

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना: पहलू के हत्यारों को फांसी कि सजा दिलाने और पीडिप परिवार को एक करोड मुआवजा दिलाने कि मांग को लेकर सोमवार को पुनहाना के बुद्धिजीवी वर्ग, समाज सेवी एवं युवाओं की ओर से पुनहाना के तहसीलदार की मार्फत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
 
 ज्ञापन कि अगुवाई कर रहे वरिष्ट ऐडवोकेट अखतर हुसैन, तोसीफ खान बीसरू और मुस्ताक ऐडवोकेट का कहना है कि गोरक्षकों ने पहलू कि हत्या नहीं कि बल्कि उन्होने पूरे इंसानियत कि हत्या कि है। ऐसी दरिंदगी कोई फिर से ना करे इस वजह से पुन्हाना के युवा, बुद्धिजीवी वर्ग और समाजसेवियों ने मिलकर पुन्हाना के तहसीलदार कि माफर््त प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होने प्रधानमंत्री से मांग कि है कि पहलू के हत्यारे फर्जी गौरक्षकों को फांसी, पीड़ित परिवार को एक करोड रूपये मुआवजा, घायलों को पांच-पांच लाख रूपये आर्थिक मदद और मृतक के परिवार को एक सरकारी नौकरी दिलाई जाऐ। ज्ञापन में मांग की है कि मृतक पहलू के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और ऐसे फर्जी गौरक्षक संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया जाए.
 
    इस मौके पर वरिष्ट ऐडवोकेट अखतर हुसैन, तोसीफ खान बीसरू, आबिद पापडा, मुस्ताक ऐडवोकेट, फखरूदीन ऐडवोकेट, ताहिर हुसैन रावलकी, शमीम ऐडवोकेट, आमन जिला पार्षद, अबदुल हमीद पूर्व सरपंच हथनगांव, अखलाक रावलकी, माईन, वाजिद अली और मुबीन सहित काफी प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

You cannot copy content of this page