गुरुग्राम में स्थापित होगा मोबाइल एप्लीकेशन डेवल्पमेंट सेंटर

Font Size

हरियाणा सरकार व आईएएमएआई के बीच हुआ करार 

सभी विश्वविद्यालयों में एक-एक इंक्यूबेशन सेंटर खोलने का प्रस्ताव 

गुरुग्राम में स्थापित होगा मोबाइल एप्लीकेशन डेवल्पमेंट सेंटर 2गुरुग्राम, 19 अप्रैल :  हरियाणा सरकार गुरुग्राम में मोबाइल एप्लीकेशन डेवल्पमेंट सेंटर स्थापित करेगी। राज्य सरकार इस सेंटर के लिए तीन वर्षों के लिए तीन करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी। हरियाणा सरकार ने आज इस सेंटर के लिए नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के बीच एक समझौता हुआ। हरियाणा सरकार की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव  देवेंद्र सिंह तथा आईएएमएआई के अध्यक्ष डा. शुभाज्योति रे ने साझा सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। 
 
 देवेंद्र सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के उपरांत संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015 के तहत गुरुग्राम में पहला मोबाइल एप्लीकेशन डेवल्पमेंट सेंटर खोला जाएगा। यह सेंटर गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित हारट्रॉन मल्टी स्किल डेवल्पमेंट इनोवेशन कैंपस में स्थापित होगा। इससे पहले भी नास्कॉम की सहायता से नॉलेज वेयरहाऊस स्थापित किया गया है। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में भी एक-एक इंक्यूबेशन सेंटर खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशन डेवल्पमेंट सेंटर के जरिए युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। 
 
प्रधान सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के आधार पर उद्यम प्रोत्साहन नीति तैयार की गई है। इसके जरिए युवाओं में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देना है ताकि मोबाइल एप्लीकेशन के क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसरों का सृजन किया जा सके। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में यह सेंटर अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। हरियाणा सरकार पहले तीन वर्षों के दौरान इस सेंटर को वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी ताकि युवाओं को कम लागत पर अच्छी सुविधाएं मिल सके और तीन वर्षों के उपरांत यह केंद्र आत्म निर्भर संस्थान के तौर पर काम करेगा। 
 
इस अवसर पर इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के  जितेंद्र सिंह मिनहास,  सत्येंद्र वर्मा तथा हारट्रॉन की ओर से  एम.के. सरदाना,  राजीव गुलाटी,  संजीव कालिया,  नवीन चौधरी भी उपस्थित रहे। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page