मेवात के नासिर कुरैशी पहलवान ने महादंगल में जीता सितारा-ए-इंदौर का खिताब

Font Size

नासिर कुरैशी ने जम्मू कश्मीर के भारत केशरी विजेता पहलवान बिन्यामीन को हराया 

यूनुस अलवी

 
मेवात:     मेवात इलाके गांव उटावड निवासी आसिर पहलवान एक के बाद एक खिताब जीत कर मेवात का नाम रौशन कर रहा है। नासिर कि इस कामयाबी पर मेवात के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। रविवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित किये गये सितारा-ए-इंदौर कुस्ती के महादंगल में नासिर कुरैशी पहलवान  ने जम्मू कश्मीर के भारत केशरी विजेता पहलवान बिन्यामीन को हरा कर ‘‘सितारा-ए-इंदौर’’ अवॉर्ड जीत कर फिर से देश में मेवात का नाम रोशन किया है।
 
नासिर पहलवान एक महीने में तीन मैडल जीत चुका है तथा अब महाराष्ट्र में होने वाली नेश्रल कुस्ती चैंपियनशिप में दमखम दिखाने कि तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में इंडियन स्टाईल कुस्ती फेडरेशन कि तरफ से आयोजित मिट्टी कुस्ती दंगल में देश भर से पहलवान शामिल हो रहे हैं। दंगल का आयोजन 27 से 30 अप्रैल तक होगा। महाराष्ट्र में होने वाल कुस्ती में नासिर हुसैन कुरैशी 100 किलोग्राम में भारत केसरी कुस्ती दंगल के लिये अखाडे में उतरेगें। नासिर हुसैन मेवात ही नहीं बल्कि देश के उभरते हुऐ एक सितारा हैं जिनसे मेवात के लोगों को ऑलंपिक में पदक लाने कि पूरी उम्मीद है।

You cannot copy content of this page