गुरुग्राम / पटौदी : राजकीय कन्या सीनियर विद्यालय, पटौदी में चल रहे एन.एस.एस. कैंप में शनिवार 15 अप्रेल को सेवा भारती संस्था की उपाध्यक्ष रितु गोयल मुख्य अतिथि एवं नरेंद्र पहाड़ी समाजिक कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुख्य अतिथि ने लगातार दो घंटे तक मनोविज्ञान तरीके से छात्राओं को भारतीय दृष्टिकोण को रचनात्मक रुप में कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भौतिक शिक्षा पर जोर दिया।
उन्होंने सामान्य जीवन को प्रेरणा दायक बनाने के गुर सिखाये। रितु गोयल ने एकरूपता की प्रेरणादायक शुरुआत करने का आह्वान किया। प्राचार्य अशोक राव ने अतिथियों का आभार प्रकट किया और इस शिविर को छात्राओं के लिए लाभकारी बताया. उन्होंने मुख्य अतिथि से आग्रह किया कि समय समय पर विद्यालय में आकर अपने दृष्टिकोण विद्यालय परिवार एवं छात्रों को लाभान्वित करते रहें.
इस अवसर पर कैंप अधिकारी भारती पंडित ने इस आयोजन के लिए सभी मेहमानों एवं विद्यालय परिवार का भी आभार प्रकट किया.