पटना के व्यवसायी के खाते से निकले रुपए
पटना । साइबर क्राइम पर नकेल कसने में राजधानी पुलिस विफल साबित हो रही है। आए दिन एटीएम फ्रॉड और फर्जी निकासी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। जालसाजों ने शुक्रवार को फ्रेजर रोड के डुमरांव पैलेस के व्यवसायी ब्रजकिशोर के खाते से लगभग एक लाख रुपये गायब कर दिए। हैरानी की बात यह है कि इस बार जालसाज ने चीन में एटीएम के जरिए रुपयों की फर्जी निकासी की।
डुमरांव पैलेस के एलएम 12/13 निवासी व्यवसायी ब्रजकिशोर का खाता डाकबंगला चौराहा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में है। शुक्रवार को बजे उनके मोबाइल पर बैंक से 99,869.80 रुपये की निकासी का एसएमएस आया। मालूम हुआ कि चीन से पांच किश्तों में रुपयों की निकासी की गई है। तीन बार में 26-26 हजार रुपये और फिर 15,794.34 व 5,360.61 रुपये निकाले गए। रकम एटीएम के माध्यम से निकाली गई।
इस बाबत उन्होंने कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के मुताबिक मामले की छानबीन चल रही है।
बड़ी बात है कि पिछले वर्ष जुलाई में उनके एटीएम से 72,229 रुपये की फर्जी निकासी हुई थी। इस बाबत उन्होंने कोतवाली थाने में ही कांड दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस जालसाज तक नहीं पहुंच पाई।