Font Size
चंडीगढ़, 14 मार्च : हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मानेसर में तैनात लाइनमैन कंवर सिंह को गांव ककरूला, जिला गुरूग्राम के निवासी दीपक कुमार से नए मीटर की फाइल की एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध ब्यूरो के गुरूग्राम स्थित थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।