हरियाणा में इसी साल से होगी 5वीं तथा 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं

Font Size

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने विधानसभा में दी जानकारी 

चंडीगढ़ :  हरियाणा के शिक्षा मंत्री  रामबिलास शर्मा ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 5वीं तथा 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का प्रावधान करेंगे. इसके लिए भारत सरकार ‘शिक्षा का अधिकार’ अधिनियम में संशोधन करने जा रही है। श्री शर्मा ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक गीता भुक्कल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन को यह जानकारी दी ।

 

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर रही है। पूर्व सरकार के कार्यकाल में स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए फेल न करने की नीति लागू की थी जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ा था। उन्होंने उस नीति को अमनोवैज्ञानिक कानून की संज्ञा दी और कहा कि वर्तमान सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए वर्ष 2015 से उक्त नीति में तबदीली की और मासिक टैस्ट लेने शुरू किए जिससे स्कूली शिक्षा में काफी सुधार हुआ है।
विधायक मूलचंद शर्मा के सवाल पर श्री शर्मा ने सदन को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ के सैक्टर-2 में विद्यालयों के लिए आरक्षित हुडा की जमीन को राजकीय कन्या महाविद्यालय को स्थानांतरण करने की घोषणा की थी,परंतु अभी तक हुडा ने यह भूमि नहीं छोड़ी है। उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि इस महाविद्यालय के लिए जमीन बारे कोई न कोई रास्ता निकालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अप्रैल माह में मुख्यमंत्री द्वारा कुछ और कालेजों का शिलान्यास किया जाएगा ,उसी दौरान इस कालेज के समाधान पर विचार किया जाएगा।
विधायक टेकचंद शर्मा के प्रश्न पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला फरीदाबाद के गांव अटेरना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को राजकीय माध्यमिक विद्यालय और गांव समयपुर के राजकीय उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्तर पर अपग्रेड करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। ये विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2017-18 में अपग्रेड किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाधियापुर,राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनहेरा कलां को अपग्रेड करने के मामले में विभाग विचार कर रहा है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page