उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर में भी भाजपा की सरकार बनने की संभावना
पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर के आसार
नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनावी नतीजों पर अटकलबाजी का दौर शुरू है. एक तरफ देश के मिडिया चैनल्स एवं सर्वे एजेंसियां Exit Polls के पूर्वानुमान लोगों के सामने रख रहे है तो दूसरी तरफ़ राजनितिक पार्टियों में भाजपा को छोड़ कर सभी इस बात पर अड़े दिखाई देते हैं कि Exit Polls का कोई आधार नहीं है. अलग-अलग न्यूज चैनलों द्वारा अभी तक जारी Exit Polls से स्पष्ट हो रहा है कि पंजाब को छोड़ कर कांग्रेस सभी जगह पिछड़ रही है जबकि भाजपा आगे बढ़ने की दिशा में है. सभी ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के जनादेश को कमोवेश एक ही रूप में दर्शाया है. अब तक जारी सभी Exit Polls के आकडे प्रस्तुत है :
उत्तर प्रदेश लिए Exit Polls के संकेत :
सबसे चौकाने वाले अनुमान न्यूज -24 और टुडे चाणक्य के सर्वे की ओर से जारी किया गया हैं. इसमें दावा किया गया है कि यू बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के आसार है. बीजेपी को 285 सीटें मिल सकती हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन महज 88 सीटों पर सिमट जाएगा. बसपा को सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ेगा और सर्वे के मुताबिक उसे केवल 27 सीटें मिलेंगी. इस सर्वे में पंजाब में आप को 54, कांग्रेस को भी 54 एंड अकाली भाजपा को केवल 9 सीटें जबकि उत्तराखंड में भाजपा को 53, कांग्रेस को 15 सीटें जबकि अन्य को 2 सीटें मिलने की संभावना जताई गयी है.
इंडिया न्यूज – एमआरसी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 185, सपा-कांग्रेस अलायंस को 120 जबकि बसपा को 90 सीटें मिलना बताया जा रहा है. वहीं, टाइम्स नाउ-वीएमआर के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 190-210, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 110-130 सीटे मिल सकती हैं. बसपा इस सर्वी के मुताबिक तीसरे नंबर हैं और 54-74 सीटें पार्टी को मिल सकती हैं. एबीपी-लोकनीति सर्वे का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 164-176 सीटें, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 156-169 सीटें तो बहुजन समाज पार्टी को 60-72 सीटों पर जीत मिल सकती है. इंडिया टीवी – सीवोटर के मुताबिक, 155-167, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 135-147 सीटें जीतने का मौका मिल सकता है. इंडिया टुडे – एक्सिस पोल के अनुसार बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. सर्वे के मुताबिक बीजेपी के खाते में 251-279 सीटें आ सकती हैं. वहीं, सपा-कांग्रेस अलायंस को 88-112 पर सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. बसपा को महज 28-42 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
– ABP News के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन सबसे बड़ी पार्टी, 164-176 सीटें मिलने का अनुमान. सपा-कांग्रेस गठबंधन को 156-169 और बसपा को 60-72 सीटें मिलने का अनुमान. अन्य को मिल सकती हैं 2-6 सीटें.
– इंडिया टीवी/सी वोटर्स के मुताबिक, पंजाब में शिअद-भाजपा को 5-13 सीटें, कांग्रेस को 41-49 सीटें और आम आदमी पार्टी को 59-67 सीटें मिलने का अनुमान.
– आज तक/Axis के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा को 46-53, कांग्रेस को 12-21 सीटें मिलने का अनुमान.
– News18 इंडिया/एमआरसी के मुताबिक, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को भारी नुकसान. 4-7 सीटें मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 62-71 सीटें मिलने का अनुमान. आम आदमी पार्टी को 42-51 सीटें मिलने का अनुमान.
– इंडिया टीवी/सी वोटर्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 155-167, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 135-147 और बहुजन समाज पार्टी को 81-93 सीटें मिलने का अनुमान. अन्य के खाते में 8-13 सीटें जा सकती हैं.
– इंडिया टीवी/सी वोटर्स के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 29-35, कांग्रेस को 29-35 सीटें मिलने का अनुमान. अन्य को 2-9 सीटें मिलने का अनुमान.
– News24/चाणक्य के मुताबिक, पंजाब में शिअद-भाजपा को 9 सीटें, कांग्रेस और आम आदमी पीर्टी को 54-54 सीटें मिलने का अनुमान.
– अभी तक के सभी एग्जिट पोल के मुताबिक. पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को भारी नुकसान.
– News18 इंडिया/एमआरसी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी. भाजपा घटक को 185, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस को 120, बहुजन समाज पार्टी को 90 सीटें मिलने का अनुमान.
– इंडिया टीवी/सी वोटर्स के मुताबिक मणिपुर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी. 25 से 31 सीटें भाजपा को मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 17-23 सीटें मिलने का अनुमान. अन्य को 9-15 सीटें मिलने का अनुमान.
– आज तक/सिसरो के मुताबिक, पंजाब में बनेगी कांग्रेस की सरकार. 62-71 सीटें मिलने का अनुमान. आम आदमी पार्टी को 42-51 सीटें मिलने का अनुमान. शिरोमणि अकाली दल-भाजपा को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान.
– News24/चाणक्य के मुताबिक, उत्तराखंड में बनेगी भाजपा की सरकार. भाजपा को 53 सीटें मिलने का अनुमान.
– इंडिया टीवी/सी वोटर्स के मुताबिक गोवा में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी. 15 से 21 सीटें भाजपा घटक को मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 12 से 18 सीटें मिलने का अनुमान. आप को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान.
क्या कहते हैं सटोरिये ?
सटोरियों की मानें तो उनके इस धुंआधार प्रचार से उत्तर प्रदेश चुनाव की तस्वीर बदल गई है. शुरुआती दौर में दूसरे नंबर पर दिख रही बीजेपी 8 मार्च को आखिरी चरण का मतदान पूरा होते ही नंबर एक पर नजर आने लगी है. हालांकि बीजेपी को कुल कितनी सीटें मिलेंगी और बहुमत मिलेगा या नहीं, इसे लेकर सट्टा बाजार भी दुविधा में है. इसलिए अलग-अलग सीटों के लिए अलग-अलग भाव खुला है.
कुल 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बहुमत के लिए 202 सीटों की दरकार है. सटोरियों ने इसके लिए बीजेपी का भाव 160 सीट से खोला है जो 22 पैसे है. इसी तरह 170 सीट पर 42 पैसे, 180 सीट पर 80 पैसे, 190 सीट पर एक रुपया और 200 सीट पर एक रुपया 80 पैसे का भाव है. मतलब साफ है कि सटोरिये भले मान रहे हैं कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 202 सीटें ला पाएगी इसकी उम्मीद कम ही है.
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का भाव 130 सीट से खुला है, जबकि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने जब हाथ मिलाया था तो सपा और कांग्रेस का भाव 220 सीट से खुला था. सपा और कांग्रेस गठजोड़ की 130 सीटों पर भाव 42 पैसे है, 140 सीट पर 80 पैसे, 150 सीट पर 90 पैसे और 160 सीट पर 2.50 रुपये है. यानी सटोरियों की नजर में सपा और कांग्रेस 150 सीट से आगे बढ़ते नहीं दिख रहे.
बसपा की हालत तो इनके हिसाब से और भी खस्ता है. सटोरियों को नहीं लगता कि बसपा 60 सीट से आगे बढ़ पाएगी. 60 सीटों पर भी उसका भाव 2.50 रुपये खुला है जो बहुत ज्यादा है. सट्टा बाजार में जिसका भाव ज्यादा होता है उसके हारने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा होती है.
कौन जीतेगा पंजाब में :
NDTV के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक पंजाब में अकाली गठबंधन को सात, कांग्रेस 54 और आप को 52 सीटें मिलने का अनुमान है.दरअसल एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को सर्वाधिक बढ़त दिखाई गई है. हालांकि इंडिया न्यूज-एमआरसी ने कांग्रेस और आप दोनों को 55-55 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. इंडिया टुडे-एक्सिस के exit poll के मुताबिक कांग्रेस को 62-71 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है और इंडिया न्यूज-एमआरसी के मुताबिक कांग्रेस के खाते में 55 सीटें जाने की संभावना है.
श्रोत : मिडिया चैनेल्स एवं न्यूज पोर्टल्स