वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु ने किया हरियाणा विधान सभा में बजट पेश
चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा विधान सभा में बजट पेश किया.
बजट 2017-18 की ख़ास बातें :
कोई नया कर लागू नहीं
मिनी बसों को किराए पर लेने की योजना
निजी बसों को बढाने की योजना
5000 सरकारी बसेवं बढ़ाने की योजना
15 नए आई टी आई खोले जायेंगे
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर काम
जिला योजना के लिए 400 करोड़
13 नए रेल ब्रिज बनाने की योजना
नई उद्योग प्रोत्शाहन निति तैयार
एकीकृत लाइसेंसिंग निति तैयार
पिछले साल 1 लाख लोगों को मिले रोजगार
16.19 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के समझौते पर हस्ताक्षर
सोलर सिस्टम वेट फ्री
कुल 102329 .35 करोड़ रु. का बजट पेश
2397.२८ करोड़ सिंचाई के लिए आवंटित
मंगल नगर विकास योजना को 1000 करोड़
शिक्ष बजट में 18.5 प्रतिशत की वृद्धि
राज्य में शत प्रतिशत आधार कार्ड बने
आई टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 125.56 करोड़ का प्रावधान
शगुन योजना की राशी बढ़ाई, 50 हजार से एक लाख रु किया.
महिला बाल विकास के लिए बजट में 23 प्रतिशत की वृद्धि
पर्यटन के लिए 72.14 करोड़
स्किल डेवलपमेंट के लिए 48 करोड़
सरकारी बसों में जी पि आर एस लगाए जायेंगे
सैनिक एवं अर्ध सैनिक विभाग का गठन
सभी बस अड्डों में सी सी टी वि कैमरे लगेगे
पूंजीगत खर्च का अनुपात सरकार बढ़ाएगी
ऐप से बिजली बिल भुगतान पर छूट
कृषि के लिए 3205 करोड़
सर छोटू राम के नाम से होगी कई सरकारी योजनायें
अगले साल विकास दर 9 प्रतिशत रहने का अनुमान
राजस्वा घाटा 1.73 प्रतिशत
उदय स्कीम के लिए 1200 करोड़
अब विधुर को भी पेंशन
जीडीपी में 9 प्रतिशत की वृद्धि
सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी 51.7 प्रतिशत से अधिक
बजट में शिक्षा और कृषि पर बल
बजट में विमुद्रीकरण की चर्चा
स्वस्थ्य के क्षेत्र के बजट में १५.५ प्रतिशत की वृद्धि
प्रदेश की मंडियों को ई मंडियों से जोड़ा जाएगा
बजट में ग्रामीण विकास पर फोकस
राजकोषीय घटा कम हुआ
संसाधनों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बाँटने की कोशिश
मनोहर ज्योति योजना शुरू
मिनीबसों पर
बजट में 13. 18 प्रतिशत की वृद्धि
प्रति व्यक्ति आय विकास दर ७.२ प्रतिशत .