Font Size
जिला उद्यान विभाग वितरित करेगा 100 वैजीटेबल वैंडिंग कार्ट
कीमत 23 हजार रूपए : 50 प्रतिशत की सब्सिडी
गुरुग्राम। किसानों को अपने खेत की सब्जी बेचने के लिए सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आज जिला उद्यान विभाग की ओर से किसानों को वैजीटेबल वैंडिंग कार्ट अर्थात् सब्जी बेचने की रेहडिय़ां दी गई हैं। इस योजना का जिला में शुभारंभ आज अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने उद्यान विभाग कार्यालय परिसर में जिला के 20 किसानों को वैंडिंग कार्ट वितरित करके किया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त को जिला उद्यान अधिकारी दीन मोहम्मद ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम में किसानों के लिए सब्जी व फूल बेचकर अपनी आय बढाने की काफी संभावनाएं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि किसान अपने खेत की ताजा सब्जी व फूल इस वैंडिंग कार्ट में रखकर शहर के विभिन्न सैक्टरों तथा अपने खेत के निकट सडक़ किनारें खड़े होकर बिक्री करके मुनाफा कमा सकता है, जबकि वर्तमान में किसान अपने खेतों की सब्जी टै्रक्टर में भरकर थोक के भाव में मण्डी में बेचकर चले जाते हैं। किसान जो उत्पाद 5 रूपए प्रतिकिलों मण्डी में बेचता है, वहीं उत्पाद ग्राहकों को 30 रूपए या इससे अधिक के भाव मे मिलते हैं ।
इसी प्रकार, गांव के पास सडक़ किनारे भी सब्जी बेचते हुए किसान देखे जा सकते हैं जो आमतौर पर सब्जी या तो जमीन पर रखते हैं या फिर चारपाई लगाकर उस पर सब्जी रखकर बेचते हैं। वैंडिंग कार्ट मिलने पर वे किसान सडक़ किनारे भी उसमे रखकर सब्जी बेच पाएंगे और सारा मुनाफा उन्हें मिलेगा। यहीं नहीं, जो किसान अपने खेत की 20 से 25 किलो सब्जी शहर में लाने के लिए भी टै्रक्टर-ट्रॉली का प्रयोग करते हैं, वे इतनी कम मात्रा में सब्जी इस कार्ट में ला पाएंगे और उन्हें इसके लिए टै्रक्टर लाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब किसानों को सिर पर रखकर अपनी सब्जी बेचने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल जिला उद्यान विभाग का 100 वैजीटेबल वैंडिंग कार्ट किसानों में वितरित करने की योजना है। इस एक कार्ट की कीमत 23 हजार रूपए है जिस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी है। इसका तात्पर्य यह है कि किसान को 11.50 हजार रूपए की राशि का भुगतान करना होगा तथा बाकि राशि राज्य सरकार वहन करेगी। श्री मोहम्मद ने बताया कि इस योजना के तहत जिला में अब तक 80 लोगों ने आवेदन किया है जिनमें से आज 20 लोगों को वैजीटेबल वैंडिंग कार्ट अतिरिक्त उपायुक्त के हाथों वितरित करवाई गई हैं। इनमें से ज्यादात्तर किसान फरूखनगर और दौलताबाद से थे।