पाकिस्तान केमिकल हथियार का प्रयोग कर रहा है : मनोहर पर्रिकर

Font Size

नई दिल्ली  : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह आशंका व्यक्त कर देश को चौंका दिया है कि एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगी सीमा पर जिन हथियारों का प्रयोग किया है उसमें कैमिकल हथियार भी हो सकते हैं.

 

मिडिया की ख़बरों के मुताबिक़ डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री श्री पर्रिकर ने कहा है कि अफगानिस्तान और उसके उत्तरी हिस्सों से कई ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं, जहां मैंने तस्वीरों में देखा कि स्थानीय लोग शरीर पर चकत्ते या किसी तरह के केमिकल वेपंस से प्रभावित नजर आते हैं.  रक्षामंत्री के मुताबिक, तस्वीरें विचलित करने वाली थीं.

 

खबर है कि मनोहर पर्रिकर ने यह भी कहा कि वह इस वक्त इस मुद्दे की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन देश को किसी भी किस्म की जंग के लिए तैयार रहने की जरूरत है. पर्रिकर ने यह भी कहा है कि देश पर न्यूक्लियर, केमिकल या बायलॉजिकल हमले का खतरा हो या नहीं,  देश भविष्य में इस प्रकार भी किसी आशंका से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

You cannot copy content of this page