स्वच्छता में महिलाओं का अहम योगदान : नरेन्द्र सिंह तोमर

Font Size

गुरुग्राम से स्वच्छ शक्ति सप्ताह का राष्ट्रीय विमोचन  

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा हरियाणा के पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने किया राष्ट्रीय विमोचन

11 जिलों के उपायुक्तों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सम्मान पत्र 

 केन्द्रीय मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में सराहनीय कार्य के लिए हरियाणा की पीठ थपथपाई

 
स्वच्छता में महिलाओं का अहम योगदान : नरेन्द्र सिंह तोमर 2गुरुग्राम।  स्वच्छ शक्ति सप्ताह का राष्ट्रीय विमोचन आज गुरुग्राम से किया गया जिसमें केन्द्रीय पेयजल तथा स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ शक्ति सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता के कारण स्वच्छता आज आंदोलन बन चुका है और अब इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत है, जिसमें महिलाओं का अहम योगदान होगा। 
 
इस राष्ट्रीय विमोचन का समारोह गुरुग्राम के सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया गया था जिसमें गुरुग्राम मंडल के सभी 6 जिलों की महिला सरपंचों , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम, आशा वर्कर तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर समारोह स्थल पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं को बिना नकद के भुगतान अर्थात् कैशलैस ट्रांजेक्शन के बारे में जागरूक करने तथा आधारकार्ड बनवाने के एनरोलमेंट करवाने संबंधी स्टॉल लगाए गए थे। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर तथा हरियाणा के पंचायत मंत्री श्री धनखड़ ने इस प्रदर्शनी का रिबन काटकर उद्घाटन किया। 
 
दोनो मंत्रियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडक़र महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छ शक्ति सप्ताह का राष्ट्रीय विमोचन किया। समारोह में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को पूरा करने के लिए महिलाओं की भागीदारी अति आवश्यक है क्योंकि हमारी आधी आबादी महिलाओं की है और गंदगी के कारण महिलाओं को ही ज्यादा दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता आए और स्वच्छता हमारे व्यवहार का हिस्सा बने, इसी उद्द्ेश्य को लेकर भारत सरकार ने सभी राज्यों से आग्रह किया है कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक यह पूरा सप्ताह स्वच्छता के लिए समर्पित रहे। उन्होंने आशा जताई कि महिला दिवस तक पूरे देश में करोड़ो बहने इस आंदोलन से जुड़ेंगी और इसे जन अंादोलन बनाएंगी। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह का समापन 8 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में होगा जहां पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह में 6000 महिला सरपंचों के अलावा अन्य महिला जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगी। 
 
श्री तोमर ने कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा स्वच्छ भारत मिशन शहरी की शुरूआत की थी। उस समय उन्हें लगा था कि ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त अर्थात् ओडीएफ बनाना एक व्यापक विषय है, यह कैसे संभव होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पवित्र नियत और दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण सभी संगठनों , धार्मिक गुरुओं , स्वयंसेवी संस्थाओं  आदि सभी ने मिलकर इसे आंदोलन का रूप दे दिया है। उसी का नतीजा है कि हरियाणा के 14 जिलों का ग्रामीण क्षेत्र ओडीएफ अर्थात् खुले में शौचमुक्त घोषित हो चुका है। श्री तोमर ने बताया कि देश के 102 जिलों का ग्रामीण अंचल ओडीएफ हो चुका है जिसमें 1 लाख 71 हज़ार गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि सिक्किम, हिमाचल प्रदेश तथा केरल सहित तीन राज्यों ने अपने आप को ओडीएफ घोषित किया है और इस वर्ष 1 नवम्बर तक इस सूची में चौथे राज्य के रूप में हरियाणा का नाम भी जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी संस्कृति में एक संस्कार के रूप मे विद्यमान थी लेकिन एकलव्यता बढऩे और सरकारी योजनाओं के अभाव में गंदगी का साम्राज्य हो गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से देश को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया था और उसके बाद गांधी जयंती से इस मिशन की शुरूआत की थी। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि देश में गंदगी को दूर कर गांधी जी के सपनों को साकार करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत हरियाणा में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि हरियाणा जैसे स्वच्छता के कार्यक्रम पूरे देश में किए जा रहे हैं लेकिन हरियाणा अग्रणी है क्योंकि हरियाणा ने अपना एक लक्ष्य रखा है। 
 

 1 नवम्बर 2017 तक संपूर्ण हरियाणा होगा ओडीएफ : श्री धनखड़

 
इससे पहले समारोह की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नवरात्रों मे जिस प्रकार से नारी शक्ति के विभिन्न रूपों की आराधना की जाती है उसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर आज नारी की स्वच्छता के अवतार की आराधना करने आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बहने स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध रहती हैं इसलिए महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस स्वच्छता शक्ति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता में महिलाओं के योगदान का उल्लेख करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्रदेश के दो जिले पंचकूला और सिरसा ओडीएफ घोषित किए गए और उस समय उन दोनो जिलों की उपायुक्त महिलाएं थी। आज प्रदेश के 14 जिलों की ग्रामीण क्षेत्र ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, जिनमें से सात जिलों को प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा दिवस पर यहीं गुरुग्राम की धरती पर सम्मानित भी किया गया था । श्री धनखड़ ने कहा कि एक नवम्बर 2017 तक संपूर्ण हरियाणा की ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्र के इस स्वरूप को बदलने में बड़ा योगदान हमारी बहने कर रहीं हैं। 
 
प्रदेश मेंशिक्षित पंचायतें गठित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि पंचायतों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण है लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में 43 प्रतिशत महिलाएं जीतकर आई। यही नहीं, 56 प्रतिशत प्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुने गए। उन्होंने कहा कि एक बहन तो नूंह जिला परिषद् के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुनकर आई। श्री धनखड़ ने कहा कि स्वच्छता के प्रति महिलाओं मे लग्र है और यही वास्तव में प्रदेश और देश को स्वच्छता में आगे ले जाने वाली हैं। उन्होंने पंचकूला का उदाहरण देते हुए कहा कि पंचकूला ग्रामीण को जब ओडीएफ घोषित किया गया तब उन्हें बताया गया कि एक महिला ने अपनी भैंस बेचकर शौचालय बनवाया। उसकी इस लग्र को देखते हुए मैने अपने ऐच्छिक कोष से उसे 21 हज़ार रूपये दिए ताकि वह अपना पशु दोबारा खरीद सके।
 
श्री धनखड़ ने कहा कि गांव का एक व्यक्ति भी लोटा लेकर बाहर शौच करने जाता है तो समझो गांव का सुरक्षा चक्र टूट गया। हमें ना स्वयं बाहर खुले में शौच जाना है और ना ही अपने गांव के किसी व्यक्ति को खुले में शौच जाने देना है। इसके साथ श्री धनखड़ ने कहा कि स्वच्छता के मामले में हमारे गांव शहरों सेे आगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 8 मार्च को अहमदाबाद में होने वाले समापन समारोह में हरियाणा से 600 महिलाएं जाएंगी। 
 
समारोह में प्रदेश के 11 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र को ओडीएफ बनाने के लिए उन जिलों के उपायुक्तों को सम्मानित किया गया। इन जिलों मे करनाल, भिवानी, फतेहाबाद, हिसार,चरखी दादरी, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, झज्जर, फरीदाबाद तथा गुरुग्राम शामिल हैं। महिलाओं को और अधिक जोश व शक्ति के साथ स्वच्छता कार्य में योगदान देने को प्रेरित करने के लिए 10 स्वच्छता चैम्पियनों को श्री तोमर व श्री धनखड़ ने दीपक भेंटकर उनसे मंच पर रखी दीपशिखा प्रज्जवलित करवाई। छत्तीसगढ़ के झंकार गु्रप तथा भावना ड्रामेटिक सोसायटी के कलाकारों ने अपने गीतों तथा लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। 
 
समारोह को हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधु, केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में ओएसडी अक्षय राउत ने भी संबोधित किया। गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह ने समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वाले व्यक्तियों का आभार जताया। 
 
इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के निदेशक युगल जोशी,  भाजपा प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, प्रदेश के 11 जिलों के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह, भाजपा नेत्री मीनू शर्मा व अन्नु यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page