पुन्हाना नगरपालिका में तहसील स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
यूनुस अलवी
मेवात: बुधवार को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा पुन्हाना नगरपालिका में तहसील स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के युवा कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुखयतिथि के रुप में पैमाखेड़ा के सरपंच इरशाद उर्फ भूरू ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि मेवात के कलाकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रर्दशन कर नाम कमाया है।
आज सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम का असर नूंह जिले में भी दिखने लगा है। नूंह जिला बेटी बचाने में सबसे आगे है। लेकिन बेेटी पढ़ाने में अभी भी लोग पीछे हैं। क्षेत्र के लोगों को बेटी बचाने के साथ साथ उनकी शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। ताकि बेटियां पढ़ लिखकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन सहित अनेक सरकारी योजनाओं को चला रखा है। लोग सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बनकर अपने क्षेत्र को मजबूत बनाएं और इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दे।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य यहां की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना है ताकि उन्हें एक मंच मिले और मंच के माध्यम से वे अपनी कला का बेहतर प्रर्दशन कर सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में विभिन्न मंडलियों ने गजल, कव्वाली व क्षेत्रीय लोकगीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कला अधिकारी हृदय कौशल, प्रिया सिंह, इसराइल खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।