गुरुग्राम : गुरुग्राम के लेज़र वेली पार्क में चल रहे दो दिवसीय पुष्प मेला में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जँहा रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल द्वारा “नारी अत्याचार” पर दर्शायी रंगोली ने लोगों को भावुक कर दिया. रंगोली के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के दृश्य ने लोगों के अंतर्मन को झकझोर दिया .
रंगोली में समाज के द्वारा स्त्रियों पर शोषण एवं अत्याचार दर्शाया गया कि कहीँ ना कहीँ बराबरी का दर्जा देने वाले हमारे समाज में स्त्रियों को आज भी कमजोर समझ कर उनका शोषण किया जाता है . इसीलिये स्कूल के आर्ट टीचर अजय कुमार ने अपनी कुछ स्वरचित पंक्तियों को रंगोली में जोड़कर यह सिद्ध कर दिखाया कि……..
” हे नारी तू अबला नहीँ, ना ही तू बेचारी है,
राख करदे जो ब्रह्मांड ये सारा , वो शक्तिँया तुझमें सारी हैं ”
इस प्रकार रंगोली में विभिन्न स्कूलों के बीच रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल के आर्ट टीचर अजय कुमार के निर्देशन में अध्यापक एवं अध्यापिकाओंं द्वारा प्रथम स्थान, तथा सीनियर ग्रुप में शीतल द्वितीय एवं जूनियर ग्रुप में भारती प्रथम तथा शिवानी चौहान ने द्वितीय स्थान पर अपनी पकड़ बनायी . चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया .
इस चहुँमुखी खुशी के लिये स्कूल के डायरेक्टर मुकेश डागर ने बच्चों एवं अध्यापक वर्ग के बीच अपनी खुशी जाहिर की और स्कूल को इस शिखर पर पहुँचाने के लिए बच्चों को बधायी दी .