रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात कि पांचवीं सालगिरह 28 फ़रवरी को

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात:     रेडियो के पांच सालों के करावें में कई साथी, दोस्त मिले, जो धीरे-धीरे रेडियो के सशक्त स्तंभ बने, जिनके सहयोग से पांच सालों का का सफ़र पलक झपकते ही पूरा होगा. रेडियो इस खास अवसर पर अपने पांच स्तंभों (समुदाय, सामग्री, सांझेदार, पुहच और सामजिक परिवर्तन की पहल) का अभिनंदन और शुक्रिया करने के लिए 28 फरवरी 2017 को  सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक लाइव कार्यक्रमों के ज़रिये अपने श्रोताओं से जुड़ेगा और श्रोता भी अल्फाज़- ऐ-मेवात के स्टूडियो नंबर 9813164542 पर फ़ोन करके कार्यक्रमों में भाग ले सकते है।
 
  रेडियो अल्फाज़- ए -मेवात के पांच सालों के सफरनामें पर एक फिल्म भी बनाई गयी है जिसको भी  रिलीज़ किया जायेगा.
   इस अवसर पर पूजा मुरादा, निदेशक, संचार केंद्र का कहना है कि पांच साल पहले 3 घंटे प्रतिदिन के प्रसारण से शुरू हुआ सामुदायिक रेडियो अल्फाज़- ऐ-मेवात, आज 12 घंटे प्रतिदिन प्रसारण कर रहा है. यह संभव हुआ है हमारे इन पांच  स्तंभों के सहयोग और उनके लगतार साथ से. इसी तरह हम आने वाले समय में हम अल्फाज़- ए -मेवात को और सुदृढ़ बनाने का प्रयास करते रहेगे. रेडियो अल्फाज़- ए -मेवात की पांचवीं सालगिरह पर अपने सभी सुनने वालों, रेडियो की टीम को और इससे जुड़े हर व्यक्ति को मुबारक देती हूँ।

You cannot copy content of this page