Font Size
10 जिलों में कर्फ्यू लगाया
श्रीनगर : कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों और पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों के बीच मंगलवार को हुए संघर्षों में दो युवकों की मौत हो गयी। इस संघर्ष में कई अन्य घायल हो गये। हालात को देखते हुए कश्मीर के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है।
बताया जाता है कि बांदीपुरा में ईद की नमाज समाप्त होने के तुरंत बाद प्रदर्शनकारियों के समूह ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और पैलेट गन चलाए। इसमें 20 वर्षीय मुर्तजा अहमद को आंसू गैस का गोला लगा जिससे उसकी मौत हो गयी। बांदीपुरा शहर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कई अन्य घायल हो गये।