दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग देगी भगवान महावीर विकलॉग सेवा समिति

Font Size

गुरूग्राम :  देश भर में दिव्यांग जन के लिए कृत्रिम अंग वितरण करने वाली भगवान महावीर विकलॉग सेवा समिति जयपुर द्वारा फ्लौर डेनियल के सहयोग से 18 ऊरवरी को जैन बारादरी मन्दिर सदर बाजार में लगने वाले दो द्विवसीय निशुल्क जांच शिविर एंव कृत्रिम अंग वितरण समारोह का शुभारम्भ जिला उपायुक्त हरदीप सिंह 18 फरवरी को प्रात: 8 बजे करेंगें।

दिव्यांग जन के लिए लगाए जाने वाले क्त्रिम अंग मौके पर ही विशेषज्ञो द्वारा बनाकर प्रदान किए जाएगे, कैम्प में बनावटी हाथ-पॉव दिव्यांग जन को निशुल्क वितरित किए जाएगें , जो दिव्यांग जन कृत्रिम हाथ-पॉव प्राप्त करना चाहता है वो सदर बाजार स्थित जैन बारादरी जैन मन्दिर 18 फरवरी को प्रात: 9:00 बजे रजिस्टेशन करवा सकते है।

You cannot copy content of this page