रोगी को उपचार-भूखे को आहार श्रेष्ठ पुण्य: धर्मदेव

Font Size

आश्रम हरिमंदिर पटौदी में किया डेंटल यूनिट का आरंभ

बाल दिवस तक सभी रोगों का यहां होगा उपचार

गुडग़ांव। रोगी को उपचार और भूखे को आहार, श्रेष्ठ पुण्य का कार्य है। सनामन धर्म में भी यही बताया गया है कि, नर सेवा नारायण सेवा। यह सेवा अपने-अपने सामर्थ के अनुसार किसी भी जरूतमंद को दी जा सकती है। रोगी, असहाय, दीनहीन को आत बढ़ती मंहगाई के दौर में सबसे अधिक स्वास्थ्य सेवा अज्ञैर सुविधा की जरूरत महसूस की जाने लगी है। क्यों कि आत के समय में एक सामान्य बीमार-रोगी को भी अपना उपचार कराने के लिए कई बार सोचना पड़ता है, और उस वक्त बेहद पीड़ा होती ळै जब यह सुना जाए कि, आर्थिक परेशानी में उपचार के बिना किसी का जीवन नहीं बच सका। यह बात महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज ने आश्रम हरिमंदिर पटौदी में स्वामी अमरदेव अस्पताल में नई डेंटल यूनिट का उद्घाटन किए जाने के मौके पर कही।
उन्होंने बताया कि स्वामी अमरदेव देव ट्रस्ट द्वारा संचालित इस अस्पताल को आगमी 14 नवंबर तक सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल के रूप में तैयार कर लिया जाएगा। संटिंस फार्मा के एमडी दीपक बाहरी की देखरेख में यहां पर सभी प्रकार के उपचार की व्यवस्था और उपकरण की व्यवस्था की जा रही है। इस अस्पताल का विस्तार और चिकित्सा सुविधाएं ग्रामींण अंचक के लोगों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
स्वामी धर्मदेव ने बताया कि करीब पांच करोड़ की लागत से यहां अस्पताल में सभी प्रकार के चिकित्सा उपकरण, आपरेशन सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं पीडि़तों को उपलब्ध कराई जाएंगी। फिलहाल स्वामी अमरदेव अस्पताल में आर्मी के बेस अस्पताल में कार्यरत हार्ट विशेषज्ञ डा कौल अपनी सेवाएं समाजसेवा के रूप में दे रहें हैं। आगामी कुछ दिनों में आंखों की जांच व उपचार की सुविधा भी मुहैया हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल में सभी प्रकार के टेस्ट, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, की भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा यहां आने वाले पीडि़तों का उपचार किया जाएगा।

You cannot copy content of this page