सरपंच विजेंद्र यादव द्वारा पारस अस्पताल के सहयोग से किया गया आयोजन
गुडग़ांव (अशोक): जिले के गांव ईच्छापुरी स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गांव के सरपंच विजेंद्र यादव द्वारा पारस अस्पताल के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति के चेयरमैन राकेश यादव द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में आए लोगों से कहा कि अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, निश्चित स्थान पर ही कूड़ा-करकट डालें तभी बीमारियों से बचा जा सकता है।
क्षेत्र के दीपचंद ने कहा कि ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय बनवाने चाहिए। सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। डा दीपक, डा पंकज और डा हरदीप कौर द्वारा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाईयां भी वितरित की। सैकड़ों छात्रों ने इस शिविर का लाभ उठाया। उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए। शिविर को सफल बनाने में आशा वर्कर मुनेष यादव, पंचायत समिति सदस्यों, स्कूल के शिक्षकों तथा ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।