दो की मौत मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर हुई दुर्घटना
मुफस्सिल थाना के बसतपुर गांव के पास हुआ हादसा
मृतकों में एक ढाका तो दूसरा चिरैया खरतरी गांव का रहनेवाला
बैदेही सिंह
मोतिहारी : मोतिहारी ,फस्सिल थाना के बसतपुर मध्यविद्यालय के पास सोमवार की शाम एक बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला. उसमें दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान ढाका भलुवहिया के विजय विजय सिंह व चिरैया खरतरी के बच्चा महतो के रूप में हुई है. वहीं घायल अशोक कुमार भी चिरैया खरतरी का रहने वाला है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले चालक व खलासी बस छोड़ फरार हो चुका था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बस व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, हीरो बाइक नंबर बीआर06एई/ 4806 से विजय सिंह, बच्चा महतो व अशोक कुमार मोतिहारी से ढाका जा रहे थे. उनकी बाइक के पीछे मोतिहारी से यात्रियों को लेकर मां वैष्णो बस भी ढाका जा रही थी.मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर बसतपुर मध्य विद्यालय के सामने एक बच्चा दौड़कर सड़क पार किया.उसको बचाने के लिए बाइक राइड साइड की तरफ मोड़ा, तबतक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को रमानिया नर्सिंग होम भेजा. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के परिजन घटनाय स्थल पर पहुंच चुके है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताते चले कि विजय सिंह ढाका एसीजेएम के न्यायालय में प्राइवेट अटर्नी के तौर पर काम करता था.