पुन्हाना के नेताओं ने भी धरना स्थल पर जाकर दिया अपना समर्थन

Font Size

केेद्रीय विद्यालय को गांव सालाहेडी से उठाकर संगेल ले जाने का विरोध 

 
यूनुस अलवी
 
 
पुन्हाना के नेताओं ने भी धरना स्थल पर जाकर दिया अपना समर्थन 2मेवात :   नूंह के मिनि सचिवालय के सामने पिछले छह दिन से धरने पर बेठे सालाहेडी सहित कई गावों के लोगों समर्थन देने के लिये सोमवार को पुन्हाना के पूर्व विधायक इनेलो नेता मोहम्मद इलयास, कांग्रेस नेता अखतर हुसैन काटपुरी, जिला परिषद के उपप्रधान अय्यूब ऐडवोकेट, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य ऐडवोकेट मोहम्मद इसहाक, जावेद अहमद, अखतर हुसैन घासेडिया सहित काफी प्रमुख लोग अपना समर्थन देने पहुंचे। 
 
 इस मौके पर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलयास ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा को मेवात में कुछ करना धरना तो है नहीं वह मंजूर योजनाओं को इधर से उधर करने में लगी हुई है। उनका कहना है कि संगेल भी मेवात का हिस्सा है पर ये तो नहीं होना चाहिये कि पहले से मंजूर हो चुके केेद्रीय विद्यालय को गांव सालाहेडी से उठाकर संगेल ले जाया जाये। उन्होने कहा कि इनेलो पार्टी इकस जमकर विरोध करती है। 
 
 
 जिला परिषद के उपप्रधान अय्यूब ऐडवोकेट, अल्पसंख्यक आयोग हरियाणा के पूर्व सदस्य ऐडवोकेट मोहम्मद इसहाक का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने गांव सालाहेडी गांव में केंद्रीय विद्यालय मंजूर किया था। अगर भाजपा मेवात कि इतनी ही हितैषी है तो वह मेवात के लिये यूनिवर्सिटी दे और शिक्षा के नये स्कूल खोले। उनका कहना है कि भाजपा सरकार और मेवात के डीसी केंद्रीय विद्यालय के नाम पर यहां के लोगों को आपस में बांटना चहाते हैं। यहां के सदियों पुराने आपसी भाईचारे को तोडने का काम कर रहे हैं।
 
  अखतर हुसैन घासेडिया और अखतर हुसैन चंदेनी का कहना है कि सरकार को बिना भेदभाव के काम करना चाहिये पहले से ही गांव सालाहेडी में मंजूर केंद्रीय विद्यालय को कहीं दूसरी जगह ले जाने कि कोशिश ना करें।
 
   इस मौके पर कांग्रेस युवा जिला उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन, इनेलो नेता नासिर हुसैन अजरूदीन अडबर, अबु बुरहान, नासिर हुसैन, डीके, दीन मोहम्मद मामलीका सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे। 
पुन्हाना के नेताओं ने भी धरना स्थल पर जाकर दिया अपना समर्थन 3

You cannot copy content of this page